Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जापान में अनोखा टॉयलेट! बाहर से दिखता है अंदर का नज़ारा, खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश

By
On:

जापान में अनोखा टॉयलेट! बाहर से दिखता है अंदर का नज़ारा, खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश. आपने देखा होगा कि जहां भी सार्वजनिक शौचालय बनते हैं, वहां बाहर लिखा होता है कि ये जगह सार्वजनिक शौचालय है. अब बाहर से किसी को कैसे पता चलेगा कि अंदर शौचालय है, ऐसे में लिख कर बताना जरूरी हो जाता है. लेकिन, एक देश में ऐसी जगह शौचालय बना दिया गया है कि अंदर का नजारा बाहर से दिखाई देता है. सुनकर थोड़ा अजीब लगा ना!

ये भी पढ़े- Viral Video: लंदन की सड़को पर लड़की ने लुंगी पहन दिखाया अपना स्वैग, जिसे देख घूरने लगे लोग

असल में, शौचालय सबसे निजी जगह होती है. ऐसे में इसे काफी प्राइवेसी के साथ बनाया जाता है. मगर, इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक शौचालय ऐसा है जिसे बाहर से देखा जा सकता है. अब आप सोचेंगे कि लोग इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे? तो चलिए बताते हैं ये क्या तकनीक है?

कांच का बना है शौचालय

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पारदर्शी शौचालय बने हुए हैं. इनमें लगा ग्लास हल्के रंग का जरूर है लेकिन ये बाहर से अंदर और अंदर से बाहर दिखाई देता है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. थोड़ा सोचने पर वीडियो खुद ही इसका जवाब दे रहा है. दरअसल, शौचालय के अंदर मौजूद तकनीक की वजह से जैसे ही इसे बंद किया जाता है, वैसे ही ये ग्लास पारदर्शी से अपारदर्शी होने लगता है. धीरे-धीरे आपको बाहर का नजारा दिखना बंद हो जाता है. और दरवाजा खोलते ही ये फिर से पारदर्शी हो जाता है.

ये भी पढ़े- Viral Video: लंदन की सड़को पर लड़की ने लुंगी पहन दिखाया अपना स्वैग, जिसे देख घूरने लगे लोग

देखे वीडियो-

आखिर कहां बना है ये अनोखा शौचालय?

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yefactsofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है – ‘इसकी क्या जरूरत थी?’ तो बता दें कि ये शौचालय जापान के शिबुया हारु-नो-ओगावा प्ले पार्क में बनाया गया है. इसका मकसद शौचालयों की गंदी, अंधेरी और बदबूदार छवि को बदलना है और ये दिखाना है कि ये कितने साफ, सुंदर और सुरक्षित हो सकते हैं

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “जापान में अनोखा टॉयलेट! बाहर से दिखता है अंदर का नज़ारा, खासियत जान उड़ जायेगे आपके होश”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News