Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल में अनोखा सोयाबीन का पौधा! 15 फीट की ऊंचाई कर देगा सबको हैरान

By
On:

बैतूल में अनोखा सोयाबीन का पौधा! 15 फीट की ऊंचाई कर देगा सबको हैरान, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के एक खेत में 15 फीट ऊंचा सोयाबीन का पौधा उग आया है. ये पौधा न सिर्फ किसानों को हैरान कर रहा है, बल्कि कृषि वैज्ञानिकों को भी अचंभा में डाल रहा है.

ये भी पढ़े-० सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 2 बहनों का मधुर झगड़ा! वीडियो देख आप भी रह जायेगे दंग

यह अनोखा पौधा किसान आशीष वर्मा के खेत में उगा है. आशीष वर्मा बताते हैं कि उन्होंने करीब दो साल पहले कुछ सोयाबीन के बीज बोए थे. बीज अंकुरित हुए और धीरे-धीरे पौधा बढ़ता गया. अब ये पौधा 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच चुका है. इस पौधे की खास बात ये है कि यह सामान्य पौधों के मुकाबले 400 से 500 ग्राम तक सोयाबीन देता है.

बैतूल में अनोखा सोयाबीन का पौधा

शोध की संभावना (Shodh Ki Sambhavna)

इस अनोखे पौधे की जानकारी मिलते ही कृषि वैज्ञानिकों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. वैज्ञानिक इस पौधे और उसके बीजों पर शोध करने की योजना बना रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पौधे से उच्च पैदावार वाली सोयाबीन की नई किस्म विकसित की जा सकती है.

ये भी पढ़े- आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी मुल्तानी मिट्टी! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

किसानों में उत्साह (Kisanon Mein Utsah)

15 फीट ऊंचे सोयाबीन के पौधे की खबर आसपास के इलाकों में तेजी से फैल गई है. इस पौधे को देखने के लिए किसान आशीष वर्मा के खेत तक पहुंच रहे हैं. इस पौधे से प्रेरणा लेकर किसानों में सोयाबीन की खेती करने का उत्साह बढ़ रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News