Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Unique Cycle Video – चौकोर पहिये वाली साइकिल देख सब हैरान, वीडियो हुआ वायरल  

By
On:

Unique Cycle Videoआज कल जिस तरह विज्ञानं ने तरक्की कर ली है ऐसे में आम चीजों से हटके अब अलग चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। वैसे तो आपने अब तक हर सड़क पर चलने वाली गाडी साइकिल या फिर बाइक के पहिये गोलाकार ही देखे होंगे।

गोलाकार पहिए होने के कारण सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही गाड़ियां आसानी से चल पाती हैं। लेकिन जब भी किसी का खुराफाती दिमाग चलता है तो वो कुछ भी अतरंगी करने लगता है।

ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स चौकोर पहिए वाली साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है। जिसे देख कर हर कोई हैरान है।

चौकोर पहिए वाली साइकिल देख सब हैरान 

वायरल वीडियो की साइकिल को पहली बार में देखकर लगता है कि आखिर इसे कैसे चलाते हैं. पहली नजर में लोग उसके राइडर का मजाक भी बनाते हैं लेकिन जब राइडर पैडल मारता है और साइकिल आगे बढ़ती है तो लोग हैरान रह जाते हैं. आखिर चौकोर पहिए की साइकिल आगे कैसे बढ़ सकती है. आपको बता दें कि इस साइकिल में पहिया नहीं घूमता बल्कि पहिए के ऊपर लगी रबड़ चारों तरफ घूमती है जिससे साइकिल आगे बढ़ती है। 

वायरल हुआ वीडियो 

पहली बार जिस किसी ने इस साइकिल को देखा उसने तो अपना सिर पकड़ लिया और साइकिल का निर्माण करने वाले का मजाक बनाने लगा लेकिन जब साइकिल को दौड़ते हुए लोग देखते हैं तब हैरान रह जाते हैं. टि्वटर पर वायरल इस वीडियो को अब तक करीब 19.9 मिलियन बार देखा जा चुका है और इसे करीब 5,400 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Unique Cycle Video – चौकोर पहिये वाली साइकिल देख सब हैरान, वीडियो हुआ वायरल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News