Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Uniform Civil Code – UCC के विरोध में जयस का विरोध प्रदर्शन 

By
Last updated:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पोस्टर जलाए 

Uniform Civil Codeबैतूल यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है ।  बैतूल में जय आदिवासी युवा संगठन ने बारिश में रैली निकाल कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पोस्टर जलाकर विरोध जताया ।

बैतूल में जयस ने यूसीसी के विरोध में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां ज्ञापन सौंपा इसके बाद कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पोस्टर जलाया गया यही नहीं जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बारिश के दौरान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की ।

जयस संगठन की मांग है कि यूसीसी कानून लागू नहीं होना चाहिए उनका कहना है कि आदिवासियों अनुसूचित जनजातियों के रीति रिवाज परंपरा अलग विवाह उत्तराधिकार कानून के जो अधिकार संविधान में मिले हुए हैं इस कानून से उनके ऊपर संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा ।

जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे का कहना है कि इस देश में काला कानून मोदी सरकार के द्वारा लाया जा रहा है जिससे आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है । इसका हम पूरे देश में आदिवासी समाज पुरजोर विरोध कर रहा हैं । सीधी में जिस तरह आदिवासी के साथ अमानवीय कृत्य हुआ उसका भी पूरा आदिवासी समाज विरोध कर रहा है ।

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Uniform Civil Code – UCC के विरोध में जयस का विरोध प्रदर्शन ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News