UNGA : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में चल रहे UNGA सेशन के बाद एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का कहना है कि उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में कोई छोटी नहीं बल्कि तीन-तीन साज़िशें रची गईं। उन्होंने इसे नाम दिया – TRIPLE SABOTAGE।
पहली घटना: एस्केलेटर में गड़बड़ी या साज़िश?
ट्रंप ने कहा कि जब वे इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ UN हॉल की तरफ बढ़ रहे थे और एस्केलेटर पर चढ़े, तभी अचानक एस्केलेटर रुक गया। उनका कहना है कि अगर वे और मेलोनी हैंडरेल को पकड़कर न चलते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रंप ने साफ कहा – “यह महज़ खराबी नहीं, बल्कि सोची-समझी साज़िश थी।”
दूसरी घटना: टेलीप्रॉम्प्टर का अचानक बंद होना
ट्रंप ने बताया कि जैसे ही वे UNGA के मंच पर भाषण देने पहुंचे, उनका टेलीप्रॉम्प्टर अचानक बंद हो गया। ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए कहा – “पहले एस्केलेटर और फिर टेलीप्रॉम्प्टर! यह कैसी जगह है?” हालांकि हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के करीब 57 मिनट तक भाषण दिया। बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका यह लाइव और बिना स्क्रिप्ट का भाषण खूब सराहा गया।
तीसरी घटना: पूरा साउंड सिस्टम बैठ गया
ट्रंप के भाषण के बाद तीसरी घटना सामने आई। उनके मुताबिक, पूरा साउंड सिस्टम बंद हो गया। वहां मौजूद विश्व नेताओं को भाषण सुनने के लिए ट्रांसलेशन ईयरपीस का सहारा लेना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि जैसे ही भाषण खत्म हुआ, इटली की पीएम मेलोनी ने उनसे कहा – “मैंने तुम्हारी एक भी बात नहीं सुनी।”
ट्रंप का आरोप: यह महज़ टेक्निकल खराबी नहीं
ट्रंप का कहना है कि यह सब घटनाएं सामान्य तकनीकी खराबी नहीं थीं, बल्कि उनके खिलाफ सोची-समझी चाल थी। उन्होंने साफ कहा कि UNGA में उनके खिलाफ ट्रिपल साज़िश रची गई।
यह भी पढ़िए:मध्यप्रदेश OBC आरक्षण खबर: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, सबको साथ लेकर चलने की बात
दुनियाभर में चर्चा का विषय बना ट्रंप का बयान
ट्रंप के इस बयान ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक “ट्रिपल सबोटाज” चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। समर्थक ट्रंप के साथ खड़े हैं, वहीं विरोधी इसे उनकी राजनीतिक चाल बता रहे हैं। अब देखना होगा कि UN और अमेरिकी सरकार इस मामले पर क्या रुख अपनाती है।