खबरवाणी
भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आमला क्षेत्र की जरूरतो मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापनः-
बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउड में पी.पी. मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यस करने आये मुख्यमंत्री के हस्ते भारत आदिवासी पार्टी संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल उइके एवं सदस्यो गणों द्वारा जिले की समस्या एवं शहर के विकास की मुख्य मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा।
बैतूल जिला की मुख्य मांगे :
बैतूल जिला में पी. पी. पी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के बजाए पूर्ण रूप से शासकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। तथा जिसमें बैतूल जिले के बेरोजगार युवा को रोजगार प्रदान करना, घोडाड़ोगरी ब्लॉक में स्वीकृत शीतझिरी बांध को निरस्त किया जाए, किसानों से मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रूपए की दर से खरीदी की जाए। जिले आदिवासियों को वनों में निवासरत् वनाधिकार के पट्टे प्रदाय किये जाये। एवं केन्द्र सरकार द्वारा बैतूल जिले में डोमेस्टिक हवाई अड्डा निर्माण कार्य को लेकर जो योजना तैयार की जारी है जिसके लिए आमला में सरकारी भूमि प्र्याप्त है। जिससे भूमि अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा। एवं आमला ठानी से होते हुऐ सारनी मार्ग का पक्की सड़क निर्माण किये जाने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के समस्य कार्यकर्तागण उपस्थि रहे।





