Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बेकाबू सिंध ने शिवपुरी में मचाई तबाही, सैलाब में बहा भडौता रोड, मंजर देख सहमे लोग

By
On:

शिवपुरी: सिंध नदी में आई बाढ़ के बाद जैसे-जैसे नदी का जलस्तर घट रहा है, वैसे-वैसे बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शनिवार को सिंध नदी का जलस्तर घटने पर कोलारस की भड़ौता रोड पर जो दृश्य सामने आया, उसने दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की रूह को कंपा कर रख दिया. सिंध के सैलाब में भडौता रोड पर रेशम मंदिर से सिंध नदी तक करीब आधा किलोमीटर का रोड पूरी तरह बह गया है. इसके बहने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

सड़क बहने से आवागमन ठप

कोलारस से इस रोड पर जाने वाले लोग भड़ौता तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बाद उनका जाना असंभव हो गया है. लोग इस मार्ग का उपयोग खरैह, बिजरी, देहरदा गणेश, रन्नौद, टपरियन सहित आसपास के दर्जनों छोटे-बड़े गांवों तक जाने के लिए तो करते ही थे. साथ ही पिछोर, खनियाधाना, अशोकनगर व ललितपुर तक इस मार्ग से लोग जाते थे. रोजाना करीब 2 हजार से अधिक वाहन यहां से गुजरते थे.

कलेक्टर ने रोड का निरीक्षण किया

इस रोड के बह जाने के कारण अब लोगों को करीब 15 किमी का लंबा चक्कर लेकर देहरदा सड़क होते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. इस संबंध में शनिवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने भी स्वयं उक्त रोड का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को रोड सही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

करीब 10-10 फीट गहरे गड्ढे हुए

सिंध के रौद्र रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पानी के बहाव में रोड तो बह ही गई. इसके अलावा रोड के अंदर जमीन की मिट्टी तक को पानी का सैलाब अपने साथ बहा ले गया है. मिट्टी बहने से रोड में बीच-बीच में कई स्थानों पर करीब दस-दस फीट तक गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं.

इधर मेहलौनी के पुल में हुए गड्ढे

पोहरी क्षेत्र में पानी का रौद्र रूप देखने को मिला है. यहां छर्च से मेहलौनी को जोड़ने वाले पुल में भी गहरे गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से मेहलौनी, भरतपुर, टुकी, जीगनी, पारा, गाजेट आदि गांवों का रास्ता बंद हो गया है. अब लोग यहां से सिर्फ पैदल निकल पा रहे हैं. वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. अगर अब कोई भी व्यक्ति वाहन से यात्रा करते हुए इन गांवों तक पहुंचना चाहता है तो उसे कई किमी का फेर लगाने के बाद डिगडौली होकर जाना पड़ेगा.

जल्द बनाई जाए सड़क: कलेक्टर

इस पूरे मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि "मेरे द्वारा भड़ौता गांव का निरीक्षण किया गया था. यह बात सही है आधा किलोमीटर सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है. मैंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए है."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News