बिना किसी मशीन के चाचा ने लगाया कॉफी बनाने का देसी जुगाड़! देखे वायरल Video…, आजकल ज्यादातर लोगों को कॉफी पीना पसंद होता है. इससे लोगों में एनर्जी बनी रहती है. इसकी खुशबू भी काफी राहत देती है. लोग कॉफी कई तरीकों से बनाते हैं. आमतौर पर कॉफी बनाने के लिए लोग खास तरह की मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार कुकर की मदद से कॉफी बना रहा है.
ये भी पढ़े- Gullak 4: गुल्लक सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़! इस दिन होगी OTT पर रिलीज़
इंस्टाग्राम पर सामने आए इस वीडियो में एक सड़क किनारे वाला चाय वाला शख्स नज़र आ रहा है, जिसने अपनी साइकिल को ही चलती फिरती कॉफी शॉप बना लिया है. उसकी साइकिल के एक तरफ स्टील का एक बाल्टी लटका हुआ है, जिसके अंदर एक जग रखा हुआ है. वहीं, इस जग के ऊपर चूल्हे पर एक प्रेशर कुकर रखा हुआ है.
कुकर से बना दी कॉफी, देखे अनोखा जुगाड़
यह अनोखा कुकर है, जिसमें एक लंबी सी मेटल की पाइप लगी हुई है, जिसके आखिर में एक गोल नॉब लगा हुआ है. वीडियो में दुकानदार सबसे पहले जग में दूध, कॉफी पाउडर और चीनी जैसी सारी चीजें डालकर कॉफी बनाने की प्रक्रिया शुरू करता है. फिर वह जग को प्रेशर कुकर के पास ले जाता है और उसमें लगी हुई पाइप को जग के अंदर डाल देता है. इसके बाद वो नॉब को ढीला करता है और प्रेशर की मदद से कॉफी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़े- आइजोल के एक सरकारी स्कूल में 1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
वीडियो ने खूब बटोरे व्यूज
कॉफी बनाने के इस वायरल वीडियो को अब तक 3.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, “बचपन की शादियों में मैंने भी ऐसी ही कॉफी पी है.” दरअसल, 1950 के दशक से 1990 के दशक तक भारतीय घरों में इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था
3 thoughts on “बिना किसी मशीन के चाचा ने लगाया कॉफी बनाने का देसी जुगाड़! देखे वायरल Video…”
Comments are closed.