शादी में रिश्तेदारों की धमाल देखने का अपना ही मजा है. इनके नाच-गाने से शादी की रौनक दोगुनी हो जाती है. खासकर, जब रिश्तेदारों में थोड़ा हास्य-व्यंग्य का तड़का लग जाए, तो पार्टी में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हन के मामा और मामा की शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़े- शख्स ने अपनी पुरानी बाइक को दिया ऐसा रूप जिसे देख हक्के-बक्के रह गए लोग, देखे वीडियो
शक्तिमान से लेकर नशा तक का अनोखा डांस
यह वीडियो खुशबू सिन्हा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो किसी संगीत समारोह का है, जहां मामा-मामा की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस चल रही है. दोनों मामा काले चश्मे लगाकर बड़े स्टाइल में स्टेज पर आते हैं. मेहमान सोचते हैं कि शायद अब कोई धमाकेदार डांस होगा, लेकिन तभी “शक्तिमान-शक्तिमान” गाना बजने लगता है. मामा लोग शक्तिमान की तरह गोल-गोल घूमने लगते हैं. फिर गाना बदलकर “पहला नशा, पहला ख़ुमार” आ जाता है. इस गाने पर इन दोनों की डांस देखकर लोगों की हंसी छूट पड़ती है. नशा और ख़ुमार पर मामा जी जो कमाल के स्टेप्स करते हैं, उन्हें देखना वाकई मजेदार है.
भांजे की शादी में मामा ने किया शक्तिमान वाला डांस, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी
ये भी पढ़े- दुनिया के सबसे महंगे शहर! शीर्ष पर भारत का यह शहर, जहाँ रहने में छूट जायेगे अच्छे-अच्छो के पसीने
लोगों ने दिए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 93 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह! क्या कमाल के रिश्तेदार हैं, हमारे तो सिर्फ बैठे रहते हैं.” वहीं दूसरे ने लिखा, “ये तो बिल्कुल अनोखा है. हमारे मामा-मामा को मानने में ही कार्यक्रम खत्म हो जाएगा.”