Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Uma Bharti : प. प्रदीप मिश्रा के बाद अब उमा भारती आईं आगे बोली बंद शिव मंदिर में करुँगी जलाभिषेक 

By
On:

भोपाल – पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रायसेन के ताले में बंद उसी शिव मंदिर में जलाभिषेक करने की घोषणा की है, जिसका जिक्र हाल ही में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने किया था। मिश्रा ने कहा था कि शिव के राज में ‘शंकर कैद’ में हैं। उमा ने ट्वीट कर 11 अप्रैल को मंदिर में जलाभिषेक करने की बात कही है।

उमा भारती ने ट्वीट में कहा- मान्यता है कि नवरात्रि के बाद के पहले सोमवार को शिवजी का अभिषेक करना चाहिए। 11 अप्रैल को गंगोत्री से लाए हुए गंगाजल से रायसेन के सोमेश्वर धाम में गंगाजल चढ़ाऊंगी। राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, दोनों बेटे व बेटी और सैनिकों का तर्पण करूंगी। अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी।

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- रायसेन में कथा कर रहे कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के हवाले से यह जानकारी मिली कि रायसेन के किले में एक ऐसा सिद्ध शिवलिंग है। इतिहासकार Abraham Eraly ने अपनी किताब Emperors of the Peacock Throne में लिखा है कि किस तरह से रायसेन के राजा पूरणमल शेरशाह सूरी के विश्वासघात के शिकार हुए।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News