Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शांति वार्ता से पहले यूक्रेन की रणनीति साफ, प्रधानमंत्री ने मांगी अरबों डॉलर की मदद

By
On:

यूक्रेन रूस के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं है. रिपोर्ट किया कि यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको इंटरनेशनल मॉनिट्री फंड (IMF) से और ज्यादा धन की मांग करेंगी और नए वित्त पोषण के बारे में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से बात करेंगी. स्विरीडेंको ने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर शुरुआती परिदृश्य यह मानता है कि युद्ध अगले साल तक जारी रहेगा, तो बहुत संभव है कि हमारे पास एक नया IMF प्रोग्राम होगा.”

अगर युद्ध अगले साल भी जारी रहता है, तो यूक्रेन को भारी पैसे की जरूरत होगी. यूक्रेन के रक्षा मंत्री डेनिस श्म्यहाल ने मंगलवार को कहा कि अगले साल रक्षा खर्च के लिए यूक्रेन को कम से कम 120 अरब डॉलर की जरूरत होगी. एक बयान में उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों से 60 अरब डॉलर के वित्त पोषण की मांग कर रहा है और नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ बातचीत जारी है.

कल शुरू होगा शांति वार्ता का एक और दौर
रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए एक और बैठक होने जा रही है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के पूर्व रक्षा मंत्री और सुरक्षा परिषद के वर्तमान सचिव रुस्तम उमरोव करेंगे. यह बैठक बुधवार को इस्तांबुल में उसी स्थान पर होने वाली है, जहां दोनों पक्षों के बीच पिछली वार्ता बीच में ही खत्म हो गई थी. क्रेमलिन ने कहा है कि उसे वार्ता में किसी ‘चमत्कारी सफलता’ की उम्मीद नहीं है.

ट्रंप की रूस को धमकी
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि यूक्रेन के साथ 50 दिनों में युद्ध विराम समझौता नहीं हुआ तो रूस पर ‘कठोर’ प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे. अब देखना होगा इस बैठक में ट्रंप की धमकी का असर दिखाई देता है या नहीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News