Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ujjwala Yojana – मुख्यमंत्री की इस योजना में महिलाओं को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर,

By
On:

Ujjwala Yojana – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक शानदार योजना की शुरुआत की है, जिसमें महिलाएं अब गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में प्राप्त कर सकेंगी। 1 सितंबर से शुरू हो रही इस योजना में, लाड़ली बहना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े – Tikki Recipe: बच्चो के लिए घर में पौष्टिक और सरल तरीके से चना दाल की टिक्की बनाये,

हर महीने, महिलाएं सिर्फ 450 रुपये में एक एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकेंगी, और इस योजना के अनुसार, साल में केवल 12 सिलेंडर ही 450 में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, 1 सितंबर से गैस भरवाने वाली महिलाओं के खातों में सीधे सब्सिडी राशि जारी की जाएगी, जो कि गैस के रेट बढ़ने या घटने के बावजूद, महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये में चुकानी होंगी।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने बताया कि अब सरकार, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली तेल कंपनियों से पात्र नामों पर मिले कनेक्शन की जानकारी इकट्ठा करेगी, ताकि लाड़ली बहना और उज्जवला योजना की लाभार्थियों को यह सुविधा मिले।

यह भी पढ़े – School Holiday – भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी 

इस अद्भुत योजना से सरकार को सालभर में करीब 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा, और इसके तहत मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनाएं और 82 लाख उज्जवला योजना के लाभार्थी शामिल होंगी।

उज्जवला योजना की अधिकांश हितग्राही लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हैं। उज्जवला गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार अभी 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है। महिलाओं को अभी यह सिलेंडर 750 रुपए में मिल रहा है। अब मध्य प्रदेश सरकार इसे 450 रुपए में देगी तो राज्य को 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी डालना होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News