Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ujjain Mahakal Reels Video – महाकाल मंदिर में फ़िल्मी गानों पर रील वीडियो बनाने का मुद्दा गरमाया, गृहमंत्री ने जताई नाराजगी 

By
On:

उज्जैन Ujjain Mahakal Reels Video – महाकालेश्वर मंदिर परिसर में दो युवतियों के रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में यह मुद्दा गरमा गया है  प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस पूरे मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए है। 

आज कल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग इंस्टाग्राम पर रील वीडियो शेयर करते रहते है। आए दिन इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल हो जाते है। अक्सर देखा जाता है की धार्मिक परिसर में इस तरह के वीडियो बनाने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसा ही एक विवाद इन दिनों प्रदेश के 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 

महाकाल मंदिर परिसर से जुड़ा हुआ सामने आया है जिसमे वीडियो रील बनाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, गर्भगृह और मंदिर परिसर में दो युवतियों ने जलाभिषेक और डांस का वीडियो शूट किया है। इन वीडियो में बॉलीवुड सॉन्ग जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। इस पर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं, कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शूट किया हुआ VIDEO सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग अकाउंट से अपलोड किया गया है। VIDEO में दो अलग-अलग युवतियां महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने और गर्भगृह में बॉलीवुड गानों पर रील्स बना रही हैं। गर्भगृह में लड़की बाबा महाकाल को जल अर्पित कर रही है। बैकग्राउंड में.. believe in this line… लाखों मिले, लेकिन कोई तुम सा न मिला…। इसी VIDEO में एक गाना… गुजर न जाएं रातें कहीं इसी तमन्ना में… बज रहा है।

 महाकाल मंदिर कैम्पस में बनाया गया है। इसमें युवती नगाड़े संग ढोल बाजे… गाने पर घूमती हुई दिख रही है।

 भी महाकाल परिसर के भीतर ही बनाया गया है। इसमें एक युवती फिल्म धूम के- मलंग-मलंग… गाने पर मंदिर की ओर मुंह कर हाथों को उठा रही है।

गृहमंत्री ने जताई नाराजगी(Ujjain Mahakal Reels Video

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो रील को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी…नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो बनाने की शौकीन युवाओं से अपील भी की है कि कम से कम धार्मिक स्थानों को छोड़कर ही ऐसे वीडियो बनाएं…नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं…हालांकि खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीडियो 6 महीने पुराना है…लेकिन पुलिस और महांकाल मंदिर समिति पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द देने वाली है।

एबीवीपी संगठन से जुड़ी हुई है युवती(Ujjain Mahakal Reels Video

महाकाल मंदिर में वायरल वीडियो को लेकर शालिनी वर्मा जो की उज्जैन निवासी हैं और वे एबीवीपी की प्रांत मंत्री है। वर्तमान में बैतूल में रह कर संगठन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया की मेरे 23 हजार फॉलोअर्स हैं। वीडियो को किसी ने एडिट कर ऊपर से फिल्मी गाने डाल दिए हैं और वीडियो को पोस्ट किया है। यह मेरे अकाउंट का वीडियो नहीं है। इसकी मैंने उज्जैन पुलिस को शिकायत की है। 

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News