Ujjain Mahakal Lok Video – आज होने वाला है महाकाल लोक का लोकार्पण इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं पुरे शहर की सड़कों पर सजावट की गई है। महाकाल लोक का दृश्य देखते ही बन रहा है। मंदिर के गर्भगृह को सजाने के लिए 7 शहरों से फूल मंगाए गए। आज 11 अक्टूबर को मोदी ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन तैयार है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा में 12 बीडीएस टीम समेत 6 हजार जवानों को तैनात कर दिया गया है।

इस समय होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण अमृत सिद्धि योग में करेंगे। 11 अक्टूबर मंगलवार की शाम 6.30 बजे अश्विनी नक्षत्र होने से विशेष योग बन रहा है। इसे विशेष फलदायी माना जा रहा है। इससे पहले PM मोदी ने यूपी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में किया था।
Source – Internet