उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह ने इस बार एक अनोखी मिसाल पेश की। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने छोटे बेटे का विवाह भव्य सामूहिक विवाह में कराकर समाज में सादगी, समानता और सामाजिक समरसता का दुर्लभ उदाहरण पेश किया। इस समारोह में देशभर से कई प्रमुख हस्तियाँ उज्जैन पहुँचीं और इस प्रेरणादायक आयोजन का हिस्सा बनीं।
सीएम ने बेटे की शादी कराई सामूहिक विवाह में—बनी अनोखी मिसाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र डॉ. अभिमन्यु का विवाह डॉ. इशिता के साथ इसी सामूहिक विवाह मंच पर संपन्न हुआ। यह दृश्य बेहद भावुक और प्रेरणादायक रहा, जहाँ एक ही पंडाल में मुख्यमंत्री के बेटे के साथ आम लोगों के बेटे-बेटियाँ भी विवाह बंधन में बंधे। यह आयोजन “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को जीता-जागता रूप देता नजर आया।
स्वामी रामदेव ने कराए 21 जोड़ों के विवाह संस्कार
योग गुरु स्वामी रामदेव ने इस सामूहिक विवाह के सभी 21 जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न करवाए। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इतने बड़े स्तर पर सरल और सामाजिक रूप से प्रेरणादायक आयोजन किया है। यह कदम देश के प्रभावशाली और आर्थिक रूप से सक्षम लोगों के लिए एक उदाहरण है, जिससे फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी और मध्यम वर्ग तथा निम्न वर्ग को प्रेरणा मिलेगी।
समारोह में पहुंचे संत-महात्मा और गणमान्य व्यक्ति
समारोह में कई बड़े संत और धार्मिक संगठनों से जुड़े महंत उपस्थित रहे।
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज
- जूना अखाड़ा के प्रमुख संरक्षक स्वामी हरि गिरी महाराज
इन दोनों संतों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को एक-एक लाख रुपये का आशीर्वाद (अनुदान) देने की घोषणा की। उनके अनुसार यह आयोजन सामाजिक सद्भाव और एकता का प्रतीक है।
राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएँ
इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कई मंत्री, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और समाजसेवकों ने आयोजन को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भोजन व्यवस्था भी सामूहिक विवाह की भावना के अनुरूप सरल और सामाजिक परंपरा से जुड़ी रही।





