Ujaas eZy Electric Scooter: भारत का पहला सबसे सस्ता व शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 31800 रूपए में,

By
On:
Follow Us

Ujaas eZy Electric Scooter: बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड के बीच अब आपको देश में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएगी। अब ऐसी कई आधुनिक तकनीक मार्केट में आ गई है। जिसका इस्तेमाल करके कंपनियां काफी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रही हैं। इस रिपोर्ट में आप एक ऐसी ही बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानेंगे। जिसका निर्माण कई आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया गया है।

यह भी पढ़े – Mango Milkshake Recipe: इस तपती गर्मी सेहै परेशान, तो पिएं मैंगो मिल्कशेक, ये रही बनाने की विधि,

हम बात कर रहे हैं Ujaas eZy Electric Scooter के बारे में जिसे अपने आकर्षक यूनिक डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर का बैटरी पैक काफी बेहतर है और इसका रेंज भी काफी जबरदस्त है। अगर आपकी योजना भी इस Ujaas eZy Electric Scooter को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप इस स्कूटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस रिपोर्ट के माध्यम से जान सकते हैं।

Ujaas eZy Electric Scooter के बैटरी पैक की डिटेल्स

Ujaas eZy Electric Scooter में कंपनी ने 48V, 26Ah का बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ आपको 250W का हब मोटर मिलता है। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक को महज 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 किलोमीटर की ड्राइव रेंज और 25 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड ऑफर करती है।

यह भी पढ़े – घर के इस दिशा में भूलकर भी ना लगाएं घड़ी,वरना अच्छा जाएगी भयंकर गरीबी,जानिए क्या कहता है धर्मशास्त्र

Ujaas eZy Electric Scooter का ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत

कंपनी ने बेहतर सेफ्टी के लिए Ujaas eZy Electric Scooter के दोनों व्हील्स यानी फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्कूटर में आपको एन्टी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री और रिवर्स ड्राइविंग गियर जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 31,880 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। ऑन रोड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 34,863 रुपये है।

Leave a Comment