Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खतेड़ा कला में मवेशी के कोठे में आग लगने से 2 गौवंश झूलसे

By
On:

खबरवाणी

खतेड़ा कला में मवेशी के कोठे में आग लगने से 2 गौवंश झूलसे

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम खतेड़ा कला में रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक किसान के घर के पीछे स्थित मवेशी के कोठे में आग लग जाने से दो गौवंश झूलस गए, वहीं कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। नगरपालिका मुलताई की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई नहीं तो आग किसान के मकान को भी अपनी चपेट में ले लेती। नगरपालिका के फायर कर्मचारी सुमित पूरी ने बताया रविवार कि सुबह करीब 11 बजे ग्राम खतेड़ा कला निवासी लखन देशमुख के मकान के पीछे बने मवेशी के कोठे में आग लग गई। आग लगने के कारण कोठे में बंधी एक गाय एवं एक बछ्ड़ा आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए, वहीं कोठे में रखे कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए। आगजनी कि सूचना मिलने पर फायर कर्मचारी राकेश बारंगे,भूपेंद्र राठौर फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे एवं आग बुझाई गई, नहीं तो आग लखन देशमुख के मकान को भी अपनी चपेट में ले लेती।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News