खबरवाणी
दो बाइको में भिड़ंत, 2 घायल
मुलताई। नेशनल हाईवे बैतूल नागपुर रोड पर परमंडल हवेली के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के दो बाइको में भिड़ंत हो जाने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है वरुड़ निवासी शक्ति पिता नगीना सिंह बैतूल सें मुलताई की ओर आ रहा था, वही झिल्पा निवासी हेमराज पिता शिवजी रांग साइड से बैतूल की ओर जा रहा था इस दौरान दोनों की बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे दोनों घायल हो गए. जिन्हे एम्बुलेंस से उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्राथमिक उपचार के बाद भी झिल्पा निवासी हेमराज की हालत गंभीर होने से जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया है।




