1 लाख रुपये में स्टाइल और दम का कॉम्बिनेशन है TVS की मिनी Apache, 67kmpl माइलेज के साथ मिलता है ये खास फीचर

By
On:
Follow Us

1 लाख रुपये में स्टाइल और दम का कॉम्बिनेशन है TVS की मिनी Apache, 67kmpl माइलेज के साथ मिलता है ये खास फीचर, आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच हो रही है। लेकिन TVS की इस बाइक ने जितना लोगो को प्रभावित किया है उतना किसी भी बाइक ने नहीं किया होगा। 125cc सेगमेंट में TVS की ये सबसे बेस्ट साबित हो रही है। इस बाइक का नाम है TVS Raider, आइये जानते है इसमें ऐसा क्या है खास जिससे लोग इसकी और इतना आकर्षित हो रहे है।

ये भी पढ़े- मात्र 3.99 लाख में ढूंढने से नहीं मिलेगी ऐसी Luxury कार, Stylish लुक के साथ देती है 34 का माइलेज

देखे TVS Raider 125 का लुक और डिज़ाइन-

अगर हम बात करे इसके लुक और डिज़ाइन की इसका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी होने के कारण इसे लोगो द्वारा मिनी Apache भी कहा जा रहा है। इसका लुक रॉ स्ट्रीट टाइप नजर आता है। इसके फ्रंट में आपको क्रॉस-स्टाइल LED DRL लाइट्स के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिल रहे है जिससे कि इसका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। यह एक कंप्यूटराइज्ड बैंक है।

TVS Raider 125 का दमदार इंजन-

TVS Raider 125 के इंजन की बात करे तो इसमें 124.8 cc वाला एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 67kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Raider 125 में मिलते है स्मार्ट फीचर्स

TVS Raider 125 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, अंडर सीट स्टोरेज, USB चार्जर, LCD स्क्रीन, और ईको मोड और पावर मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 99kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल रही है। यह बाइक मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़े- 100cc सेगमेंट में Honda का नाम रौशन कर रही नई Shine, 65kmpl माइलेज के साथ कीमत बेहद ही कम…

TVS Raider 125 में मिलता है यह खास फीचर

इस बाइक में एक नियर पंप नेविगेशन सिस्टम देखने को मिल रहा है जो आपके बाइक का पेट्रोल खत्म होने में है तो यह बाइक आपके आसपास के पेट्रोल पंप के नेविगेशन आपको शो कर देगी जिससे बाइक का पेट्रोल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा सके।

TVS Raider 125 की कीमत

TVS Raider की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 94,719 रुपये और 1,00,820 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत रखी गयी है। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो क्रमशः फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक और रेड कलर है।

2 thoughts on “1 लाख रुपये में स्टाइल और दम का कॉम्बिनेशन है TVS की मिनी Apache, 67kmpl माइलेज के साथ मिलता है ये खास फीचर”

Comments are closed.