TVS Zeppelin R – आज के इस दौर में समय शो ऑफ का है और हर बाइक रखने वाला लड़का अपनी गाडी को दूसरी गाडी से बेहतर मानता है, लेकिन अब भी लड़कों का किसी बाइक को देख कर के दिल धड़क उठता है तो वो है क्रूजर बाइक जिसमे कई तरह के शानदार फीचर्स देखने मिलते हैं लेकिन कहीं न कहीं इन गाड़ियों की कीमत ही आड़े आ जाती है।
लेकिन TVS ने क्रूजर सेगमेंट में अपनी कम कीमत वाली गाड़ी के साथ जोरदार एंट्री की है। स्कूटर जितनी कीमत में क्रूजर बाइक कंपनी ने अपनी पहले क्रूजर बाइक TVS Zeppelin R बनाई है। खास बात यह है कि इसकी कीमत किसी स्कूटर जितनी है। लेकिन इसमें क्रूजर का मजा देने के लिए ऊंचे और चौड़े हैंडलबार्स, इंजन के आगे की तरफ फुटपेग, बड़े व्हील बेस और रीडर सीटींग पोजिश को थोड़ा पीछे रखा गया है। जिससे बैठने वाले को लॉन्ग राइड पर थकान कम महसूस हो।
- Also Read – Desi Jugaad Ka Video – लड़के ने पानी भरने के लिए लगाया इंजीनियर दिमाग, जुगाड़ से बनाया हैंड पंप
हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल | TVS Zeppelin R
TVS Zeppelin R को TVS Ronin के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। TVS Zeppelin R 225cc की सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन बाइक है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी मिलेगी। जो 20 Bhp की पावर क्षमता रखती है और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। बाइक का ईवी वर्जन भी आएगा।
इन वेरिएंट में मिलेगी बाइक | TVS Zeppelin R
मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैंप, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, स्प्लिट सीट, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील मिलेगा। बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट बायो की, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक जनवरी 2024 में लॉन्च होने का अनुमान है।
यह बाइक शुरूआती कीमत 1.49 लाख से 1.70 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। यह चार वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक 42.95 Kmpl की माइलेज देती है।