TVS NTorq Scooter – भारत में Tvs की यह धसू स्कूटर हुई लांच, जानिए क्या है खास,

By
On:
Follow Us

TVS NTorq Scooter: परफॉर्मेंस के मामले में हीरो के बाद टीवीएस का ही नाम आता है। इनकी दुपहिया वाहन काफी ज्यादा माइलेज और पावर जेनरेट करती है। जहां बाइक सेगमेंट में इनकी अपाचे और स्पोर्ट लोगों को काफी पसंद आ रही है। वही स्कूटर सेगमेंट में TVS NTorq Scooter सीधे होंडा एक्टिवा को टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़े – Bigg Boss OTT – बिग्ग बॉस शो से बहार आते ही साइरस ब्रोचा ने बताया हैरान करने वाला सच,

टीवीएस एंटॉरक में भारतीय बाजार में अपना एक नया कस्टमर बेस स्थापित किया है। इसके खास फीचर्स इसे सभी स्कूटर से काफी अलग बनाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। TVS NTorq Scooter 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ टोंगल लिंक गैस फिलर हाइड्रोलिक टेंपर सस्पेंशन दिया गया है। इस सस्पेंशन के साथ यह उबर खाबर रास्ते पर बेहद ही आसानी से निकल जाती है। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। इस स्कूटर में एलॉय व्हील्स मिलते हैं। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें बिल्कुल ही नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है।

यह भी पढ़े – Morning Tips – सुबह उठकर भूलकर भी देखें यह चीजें, वरना हो सकती है ये परेशानी,,

इसके जरिए आप कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं इसके बाद इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, शटर लॉक, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट, स्मार्ट ट्रैक और टॉक जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 21 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज भी मिल जाएगा जिसमें आप काफी कुछ रख सकते हैं। बात करें इसकी कीमत की तो जहां एक्टिवा आपको 75 से 85000 के बीच में मिलती है। वहीं टीवीएस एंटॉरक की कीमत भी 84386 रुपए से लेकर 100000 रुपए तक जाती है। आप इसके फाइनेंस प्लान को नजदीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं।

Leave a Comment