Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

TVS Motor GST : पेट्रोल-डीजल वाहनों पर घटा GST, TVS मोटर ग्राहकों को देगा पूरा फायदा

By
On:

TVS Motor GST :भारत सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर अब पेट्रोल-डीजल (ICE) वाहनों पर पड़ेगा। इस फैसले से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की कीमतों में कमी आएगी। सबसे अहम बात यह है कि TVS मोटर कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

पेट्रोल-डीजल वाहनों पर जीएसटी 28% से घटकर 18%

जीएसटी काउंसिल ने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले से ग्राहकों को गाड़ियों की कीमत पर सीधे 10% तक की बचत होगी। टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक सभी सेगमेंट में यह राहत देखने को मिलेगी।

TVS मोटर ने किया बड़ा ऐलान

TVS मोटर कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह अपनी पूरी ICE पोर्टफोलियो यानी सभी पेट्रोल-डीजल मॉडल्स पर यह छूट लागू करेगी। इसका मतलब यह है कि टीवीएस के सभी ग्राहकों को अपने पसंदीदा बाइक और स्कूटर अब पहले से सस्ते दामों पर मिलेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहन रहेंगे पहले जैसे ही सस्ते

सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं होगा। अब भी ईवी पर केवल 5% जीएसटी ही लागू रहेगा। यानी ईवी पहले की तरह ही किफायती बने रहेंगे और अब पेट्रोल-डीजल वाहन भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

22 सितंबर से मिलेगा फायदा

TVS मोटर ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से इस फैसले का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। इस तारीख के बाद खरीदे गए सभी पेट्रोल-डीजल वाहन कम कीमत में उपलब्ध होंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे आने वाले महीनों में ऑटो सेक्टर की डिमांड में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़िए:Oppo Reno 12 Pro 5G: दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन

सीईओ ने बताया बोल्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव कदम

TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ के.एन. राधाकृष्णन ने सरकार के इस कदम को “बोल्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव” बताया। उन्होंने कहा कि इससे समाज में खपत बढ़ेगी और ज्यादा लोग वाहन खरीदने की ओर आकर्षित होंगे। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि टैक्स कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News