TVS ने लांच किया Apache RTR 160 और 160 4V का धांसू ब्लैक एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

By
On:
Follow Us

TVS ने लांच किया Apache RTR 160 और 160 4V का धांसू ब्लैक एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स, टीवीएस मोटर इंडिया ने 17 मई को अपनी लोकप्रिय बाइक्स Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है. Apache RTR 160 की कीमत 1,20,420 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और RTR 160 4V की कीमत 1,24,870 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

ये भी पढ़े- कम बजट में माइलेज का बाप है TVS की ये बाइक! मात्र ₹12,000 में खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे?

TVS Apache RTR 160 और 160 4V का स्टाइलिश ब्लैक डिजाइन

दोनों बाइक्स का डिजाइन पूरी तरह ब्लैक कलर थीम पर आधारित है. इसमें हेडलाइट काउल, टैंक, साइड पैनल और एग्जॉस्ट को भी ब्लैक कलर दिया गया है. यहां तक कि टैंक पर दिया गया TVS लोगो भी काले रंग में ही है. दोनों बाइक्स के दूसरे ब्लैक कलर मॉडल्स में जहां रेड और व्हाइट ग्राफिक्स दिए गए थे, वहीं इस नए ब्लैक एडिशन में बॉडी पर कोई ग्राफिक्स नहीं दिया गया है.

टीवीएस Apache RTR 160 का मुकाबला बजाज पल्सर N150, हीरो Xtreme 160R, यामाहा FZ-S Fi V3.0 और होंडा SP160 जैसी बाइक्स से है. वहीं, TVS Apache RTR 160 4V बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, हीरो Xtreme 160E 4V, यामाहा FZ-S Fi V4 और बजाज पल्सर N160 से है.

ये भी पढ़े- iPhone लेने का सपना होगा पूरा! Amazon दे रहा iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिये कही देर न हो जाए

TVS Apache RTR 160 और 160 4V के परफॉर्मेंस के मामले में कोई बदलाव नहीं

  • कलर के अलावा, दोनों बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परफॉर्मेंस की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वाल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं – Urban, Rain और Sport.
  • यह इंजन अर्बन और रेन मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, स्पोर्ट मोड में यह 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103 किमी प्रति घंटा और स्पोर्ट मोड में 114 किमी प्रति घंटा है.
  • वहीं, RTR 160 में 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वाल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 16.04PS की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

TVS Apache RTR 160 और 160 4V के ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्स

दोनों बाइक्स के फ्रंट में आरामदायक राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं RTR 160 में रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और RTR 160 4V में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो RTR 160 4V में दोनों वील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि RTR 160 में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है