Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

TV Actor Death – मशहूर टीवी सीरियल Anupama के इस एक्टर का निधन 

By
On:

59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से थम गई सांसे

TV Actor Rituraj Singh Deathप्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता ऋतुराज सिंह(Rituraj Singh) का निधन हो गया है। उन्होंने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। ऋतुराज सिंह ने 1993 में टीवी पर अनेक लोकप्रिय शो में काम किया, जैसे कि ‘बात हमारी पाक की’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’ और ‘अदालत’। उन्होंने अपनी भूमिकाओं को अद्वितीयता से निभाया। उनके निधन से सभी को गहरा दुःख हुआ है। ऋतुराज सिंह हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में भी नजर आ रहे थे। उनकी अचानक मौत से उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। परिवार भी इस दुख के घेरे में है। सन्नाटा छाया हुआ है।

कार्डियक अरेस्ट से हुई डेथ | TV Actor Death 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतुराज सिंह(Rituraj Singh) की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है, और वे केवल 59 साल के थे। एक्टर कुछ समय से कई स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, और कल रात, अर्थात 19 फरवरी को, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया और मौत हो गई। एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की है और अपना दुख जताया है।

दी श्रद्धांजलि | TV Actor Death 

सोशल मीडिया पर टीवी की दिग्गज हस्तियाँ अपने फैंस के साथ श्रद्धांजलि व्यक्त कर रही हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘सुलझे हुए अभिनेता को ऊपर वाले ने जल्दी बुला लिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ एक और यूजर ने कहा, ‘अनुपमा में उनका अभिनय सराहनीय रहा है। मैं उनकी वजह से ही शो देखता था। उम्र की कोई बात नहीं, वे हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।’

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News