Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Trump Jinping Phone Talk: ट्रंप और जिनपिंग की फोन बात से पिघलने लगे रिश्ते अमेरिका चीन रिश्तों में आ रही नई नरमी

By
On:

 

Trump Jinping Phone Talk: अमेरिका और चीन के बीच ठंडे पड़े रिश्तों में अब हल्की गर्माहट दिखने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में फोन पर बातचीत की जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. ट्रंप ने बातचीत के बाद अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही. दोनों देशों के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए यह बातचीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

ट्रंप और जिनपिंग की फोन पर विस्तृत चर्चा

फोन कॉल के दौरान दोनों नेताओं ने कई वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की. इसमें ताइवान विवाद यूक्रेन रूस युद्ध व्यापार समझौते फेंटनिल की तस्करी कृषि उत्पादों का निर्यात जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे. ट्रंप ने जिनपिंग का चीन आने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे अप्रैल 2026 में अपनी टीम के साथ बीजिंग पहुंचेंगे. वहीं ट्रंप ने जिनपिंग को भी अमेरिका आने का आमंत्रण दिया जिसे चीन की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.

चीन के विदेश मंत्रालय का बयान

चीन के विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं की बातचीत को बेहद सकारात्मक बताया. मंत्रालय के मुताबिक अमेरिका और चीन दोनों ही अपने रिश्तों में स्थिरता बनाए रखना चाहते हैं. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार और सुरक्षा को लेकर कई विवाद उभर चुके हैं लेकिन इस बातचीत को रिश्तों में सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

ट्रंप का ट्रुथ सोशल पर बड़ा बयान

ट्रंप ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बातचीत बेहद अच्छी रही और कई मसलों पर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र खासकर सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात को लेकर एक अहम समझौता हुआ है जो अमेरिकी किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका का चीन के साथ रिश्ता मजबूत है और दोनों देश लगातार संवाद बनाए रखने पर सहमत हुए हैं.

Read Alao:Team India के लिए बड़ी खुशखबरी हार्दिक पांड्या की मैदान पर धमाकेदार वापसी तय

दुनिया को प्रभावित करने वाले दो बड़े देश

अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और इनके रिश्तों का असर पूरे विश्व पर पड़ता है. व्यापार तकनीक ताइवान दक्षिण चीन सागर और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के रिश्ते काफी जटिल रहे हैं. ऐसे में ट्रंप और जिनपिंग की यह बातचीत वैश्विक स्तर पर शांत माहौल बनाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है. आने वाले महीनों में दोनों नेताओं की यात्राएं इन रिश्तों को किस दिशा में ले जाती हैं यह देखना दिलचस्प होगा.


For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News