Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर जताई नाराजगी, बमबारी को बताया पागलपन

By
On:

कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं. लेकिन अभी तक उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच उन्होंने रूस की ओर से यूक्रेन पर बमबारी को लेकर सोमवार को नाराजगी जताई. वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘वहां जो हो रहा है, मुझे वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है.’ ट्रंप ने बेहद कड़े शब्दों में कहा कि रूस पागलों की तरह बमबारी कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्ष एक समझौते के करीब हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि हालात बुरे हैं. ट्रंप का यह बयान और भी चिंताजनक है. खासतौर पर ऐसे समय में जब दुनिया एक ट्रेड वार का सामना कर रही है. ट्रंप ने कहा, ‘पिछले हफ्ते से चल रही बमबारी अच्छी नहीं है. हम रूस और यूक्रेन से मिल रहे हैं और कुछ हद तक करीब पहुंचे हैं. लेकिन यह बमबारी मुझे पसंद नहीं. यह भयानक है.’

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले तीन सालों से जंग जारी है. मार्च में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से नाराज होने की बात कही थी. रविवार को फिर उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि वे (रूस) रुके. मुझे यह बमबारी पसंद नहीं. सोमवार को ट्रंप के बयान से पहले रूस ने कहा था कि वह युद्धविराम का समर्थन करता है, लेकिन उसकी नीयत पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं. रूस ने अमेरिका और यूरोप के इस दावे को खारिज किया कि वह समय खींच रहा है. जनवरी में सत्ता में लौटने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह 24 घंटे में युद्ध खत्म कर देंगे.

रूस ने यूक्रेन पर किए हमले
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को रूसी हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मध्य यूक्रेनी शहर क्रीवी रीह पर शुक्रवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है. मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया कि कीव के डार्नित्स्की जिले में हमले के केंद्र के पास व्यक्ति का शव मिला. हमले में तीन लोग घायल हो गए तथा कई गैर-आवासीय क्षेत्रों में आग लग गई और कारों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस के बढ़ते हमले दर्शाते हैं कि मॉस्को पर अब भी पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं है.

कितना बड़ा रहा हमला
उन्होंने कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह ही यूक्रेन पर 1,460 से अधिक गाइडेड हवाई बम, लगभग 670 हमलावर ड्रोन और 30 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. जेलेंस्की ने कहा, ‘ये हमले सभी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक कोशिशों को (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन का जवाब है. हमारे हर साथी – अमेरिका, पूरा यूरोप, पूरी दुनिया – ने देखा है कि रूस युद्ध और हत्या जारी रखने का इरादा रखता है.’ इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि क्रिवी री पर शुक्रवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं और 75 अन्य घायल हुए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News