Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रम्प का बड़ा फैसला: विदेशी फिल्मों पर 100% टैक्स, दवाओं पर भी लगा झटका

By
On:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100% टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा। इससे पहले ट्रम्प ने 150 से ज्यादा देशों पर 10 से 50 प्रतिशत तक का टैक्स लगाया था। लेकिन अब सीधे 100% टैक्स की घोषणा ने पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

ट्रम्प ने क्यों लगाया फिल्मों पर 100% टैक्स?

ट्रम्प का कहना है कि विदेशी फिल्में हॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि “विदेशी खिलाड़ी हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे लूट रहे हैं जैसे बच्चे से कैंडी छीनना।” उनका मानना है कि अगर यह रोक नहीं लगाई गई तो सबसे ज्यादा नुकसान कैलिफोर्निया राज्य को होगा।

भारतीय फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

भारत की फिल्म इंडस्ट्री अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर काफी निर्भर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय फिल्मों की 30 से 40 प्रतिशत कमाई अमेरिका से होती है। वहीं, किसी भी भारतीय फिल्म की शूटिंग अमेरिका में कराने पर करीब 100 करोड़ रुपये तक खर्च होते हैं। ऐसे में ट्रम्प के इस फैसले का सबसे बड़ा असर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों पर पड़ेगा।

दवाओं पर भी लगा 100% टैक्स

फिल्मों के बाद ट्रम्प ने दवाओं पर भी कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने हाल ही में एलान किया कि 1 अक्टूबर 2025 से विदेशी दवाओं पर 100% टैक्स लगाया जाएगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर लागू होगा जिनकी दवा बनाने की फैक्ट्री अमेरिका में नहीं है। अगर कोई कंपनी अमेरिका में प्लांट लगाकर उत्पादन शुरू कर चुकी है तो उस पर यह टैक्स लागू नहीं होगा।

ट्रम्प की “अमेरिका फर्स्ट” पॉलिसी

ट्रम्प का मकसद है कि विदेशी कंपनियां अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां लगाएं। इससे देश में रोजगार बढ़ेगा और दवाओं की कीमतों पर भी कंट्रोल होगा। साथ ही, अमेरिका की दवा इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को मजबूत किया जा सकेगा।

यह भी पढ़िए:ट्रंप को झटका: चीन ने भारतीय दवाइयों पर हटाया टैक्स, अब बिना ड्यूटी होगा एक्सपोर्ट

इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

ट्रम्प के इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री और फार्मा सेक्टर दोनों में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर हॉलीवुड को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर भारतीय सिनेमा और दवा कंपनियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि भारत समेत अन्य देश इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News