Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान: यूरोप बंद करे रूस से तेल खरीदना, ज़ेलेंस्की को कहा– अब समझौता करो

By
On:

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यूरोप को अब रूस से तेल खरीदना बंद करना होगा और ज़ेलेंस्की को शांति समझौते की दिशा में कदम बढ़ाना होगा।

यूरोप को रूस से तेल खरीदने पर चेतावनी

ट्रंप ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यूरोप यदि रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो युद्ध खत्म करना असंभव होगा। उन्होंने कहा कि यूरोप द्वारा लगाए गए प्रतिबंध इतने सख्त नहीं हैं और इसी वजह से रूस को आर्थिक नुकसान नहीं हो रहा है। ट्रंप ने कहा कि वे खुद और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन यूरोप को भी उसी सख्ती के साथ कदम उठाने होंगे।

ज़ेलेंस्की को दी नसीहत

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी चेतावनी दी और कहा कि अब उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति समझौता करना ही होगा। उन्होंने कहा, “ज़ेलेंस्की को अब फैसला लेना होगा ताकि युद्ध को समाप्त किया जा सके और लाखों निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।”

भारत पर 25% टैरिफ का असर

ट्रंप ने हाल ही में भारत पर भी 25% टैरिफ लगाया है और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाया है। भारत ने इस कदम को “अनुचित” बताया और कहा कि किसी भी बड़े देश की तरह भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएगा।

चीन पर भी साधा निशाना

ट्रंप ने सिर्फ रूस और यूक्रेन ही नहीं, बल्कि चीन को भी घेरा। उन्होंने नाटो सहयोगियों से कहा कि चीन पर 50 से 100 प्रतिशत तक के प्रतिबंध लगाए जाएं, क्योंकि चीन रूस को फंडिंग कर रहा है और उसकी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चीन का कड़ा जवाब

ट्रंप के आरोपों पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा शांति वार्ता को बढ़ावा देने के पक्ष में है और “जंग किसी समस्या का हल नहीं है। प्रतिबंधों से हालात और जटिल हो जाएंगे।” चीन ने यह भी साफ किया कि वह न तो किसी युद्ध में शामिल है और न ही भविष्य में शामिल होने की योजना बना रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News