Search E-Paper WhatsApp

Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल

By
On:

Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल, सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरीके के वीडियो वायरल होते रहते हैं।

जिनमे से कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो काफी खतरनाक होते हैं आपने सड़क पर चलते हुए अक्सर कई तरह के ट्रक देखे होंगे जिनमे से कई ट्रक उन पर बनी डिज़ाइन और पीछे लिखी हुई शायरी से अपनी और ध्यान आकर्षित करते हैं।

ये खबर भी पढ़िए – interesting Quiz: बीरबल का नाती भी नहीं दे पाया इसका जवाब ऐसा कौन है जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता ?

Truck Ka Video: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल

बता दे की कुछ ट्रक तो उन पर लदे वजन के कारण नजरों में आ जाते है कई बार तो डाले के ऊपर तक ट्रकों में सामान भरा हुआ रहता है एक ऐसे ही ट्रक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खड़ा ट्रक अचानक से पलट जाता है ट्रक पर मौजूद एक शख्स कूद कर अपनी जान बचाते हुए नजर आता है आइये आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक

इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक ट्रक हादसे का शिकार होता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह जाते है हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर जमकर चटकारे भी ले रहे हैं. वीडियो में ट्रक बड़ी ही अजीबोगरीब तरीके से अचानक पलट जाता है. इस नजारे को देखकर यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो चुकी हो गई होगी।

Truck Ka Video: वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो civilengineeriing नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, ‘जुगाड़ के चक्कर में खेल हो गया.’

यह खबर भी पढ़िए – optical illusion: दिमाग की बंद नसे खोलने के लिए 10 सेकंड में ढूंढे 402 अंक की आड़ में 420, ढूंढ निकाला तो मान जायेगे सुपर स्मार्ट

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News