Truck Facts – इसलिए हवा में होते हैं Truck के टायर, ये है असली वजह  

By
On:
Follow Us

Truck Factsसड़क पर जब आप चलते हैं तो आपने कई तरह के अलग अलग ट्रक देखे होंगे और कई ट्रक काफी आकर्षित करने वाले भी होते हैं। ऐसे में इनसे जुडी कुछ इंट्रेस्टिंग बाते हैं जो की काफी हैरान करने वाली होती हैं। ट्रकों में अक्सर आपने उसके टायर हवा अटके देखे होंगे लेकिन आप उसकी वजह नहीं जानते होंगे।

आज हम आपको बताने वाले है की आखिर ऐसा क्यों रहता है। आम और पर अलग अलग ट्रक में कई सारे टायर होते हैं, दरअसल ट्रक में जितने ज्यादा टायर्स होते हैं, उतनी ही ज्यादा उसकी वजन ढोने की क्षमता होती है. ट्रकों को वजन ढोने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है। 

ये है गौर करने वाली बात | Truck Facts 

अब यहां एक और चीज गौर करने वाली है. जिन ट्रकों में ज्यादा टायर्स होते हैं, उनके कुछ टायर्स हवा में लटके हुए नजर आते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर उन टायर्स को हवा में क्यों रखा जाता है और अगर उनका कोई काम ही नहीं है. तो उन्हें ट्रक से हटा क्यों नहीं दिया जाता? चलिए बताते हैं। 

इसलिए हवा में लटके होते हैं टायर | Truck Facts 

आपको जानकारी होगी कि वाहनों में दोनों तरफ के व्हील्स को एक्सल (Axle) के जरिए जोड़ा जाता है. ट्रकों में जो व्हील्स या टायर हवा में होते हैं, वह दरअसल लिफ्ट एक्सल (Lift Axle) से जुड़े हेते हैं, इसे Retractable Axle भी कहते हैं. यह इसलिए होते हैं ताकि जब भी ट्रक चालक को अतिरिक्त पहियों की जरूरत पड़े तो वह उनका इस्तेमाल कर सके। 

इन्हें हर समय इसलिए रोड पर नहीं रखा जाता क्योंकि उससे मेंटेनेंस का खर्च ज्यादा आएगा जबकि उसकी जरूर हर समय हीं होती है. जब ट्रक पर ज्यादा वजन लादा जाता है तब ही अतिरिक्त एक्सेल या टायर्स को नीचे कर दिया जाता है. जब वजन कम होता है तो एक्सेल को उठा दिया जात है ताकि टायर घिसे ना और लंबे वक्त तक चलें। 

Source – Internet 

Leave a Comment