Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने भारत में लॉन्च हुई नई Triumph Scrambler 400 X, जानिए कीमत,

By
On:

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने भारत में लॉन्च हुई नई Triumph Scrambler 400 X, जानिए कीमत,

Triumph Scrambler 400 X: ट्रायम्फ स्पीड 400 के बाद भारत में Triumph Scrambler 400 X भी लॉन्च हो चुकी है। बाइक की 2, 62, 996 रुपये है। ग्राहक इसे मात्र 10,000 रुपये के टोकन में बुक कर सकते हैं। जल्द ही मोटरसाइकिल सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

ये भी पढ़े – Royal Enfield का नया ऑफर नई बाइक खरीदो फिर कंपनी को ही बेच दो

पावरट्रेन

Scrambler 400 X को 398सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, जो 40 पीएस पावर और 37.5Nm टॉर्क जनरेट करता.

डिजाइन और फीचर्स

बाइक की हाइट 835mm, ग्राउन्ड क्लियरेन्स 195mm, व्हीलबेस 1418mm और कर्ब का वजन 185 किलोग्राम। स्पीड 400 की तुलना में नए स्क्रैमबलर में नई अपडेट्स मिलते हैं। इसमें हैंडलबार माउंटेड मिरर, हेडलाइट ग्रिल, संप गार्ड और डबल बैरल एक्सहोस्ट मिलता है। बाइक व्हाइट ट्रिप्स के साथ आती है। इसके टैंक पर ब्रांड का लोगो दिया गया है। बाकी डिजाइन जैसा ही है। मार्केट में इसके तीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे: कार्निवल रेड और फैन्टम ब्लैक, मैट खाकी ग्रीन और फ्यूजन व्हाइट और फैन्टम ब्लैक और सिल्वर आइस।

ये भी पढ़े – भारत में 23 अक्टूबर को Vivo Y200 5G होगा लॉन्च, रील्स बनाने वालो के लिए मिलेगा धाकड़ कैमरा,

इन टू-व्हीलर्स से होगा मुकाबला

यह बाइक मार्केट में Royal Enfield Scram 411 को टक्कर देगी। इसके अलावा इसका मुकाबला नेक्स्ट जनरेशन Husqvarna Svartpilen 401 और Yezdi Scrambler से भी होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News