Triumph Scrambler 400 X इस महीने में होगी लॉन्च, देगी धाकड़ माइलेज,

By
On:
Follow Us

Triumph Scrambler 400 X इस महीने में होगी लॉन्च, देगी धाकड़ माइलेज,

Triumph Scrambler 400 X – ट्राइंफ इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Speed 400 को लॉन्च किया था। घरेलू बाजार में एंट्री मारते ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद ब्रांड अब अपनी दूसरी बहुप्रतीक्षित बाइक Scrambler 400 X को लॉन्च करने वाली है। इसे अक्टूबर के मध्य में पेश किया जाना है। कंपनी, स्क्रैम्बलर 400 एक्स को स्पीड 400 के ऊपर रखेगी और स्थित किया जाएगा, इसलिए इसकी कीमत लगभग ₹2.60 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े – Jio यूज़र्स को मिलेगा 3 महीने का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वो भी फ्री में, जाने जियो के लेटेस्ट प्लान के बेनेफिट्स

Scrambler 400 X का इंजन

स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 के समान इंजन का उपयोग किया गया है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 सीसी है और यह एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

ऐसी संभावना है कि ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को फिर से ट्यून कर सकता है। हालांकि, गियरबॉक्स वही होगा। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।

ये भी पढ़े – OnePlus Pad Go भारत में आज हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जान ये जरुरी बात,

Scrambler 400 X की स्पेसिफिकेशन

Scrambler 400 X में ट्रायम्फ ने दोनों सिरों पर सस्पेंशन ट्रैवल को 150 मिमी तक बढ़ा दिया है। तुलना करने पर, स्पीड 400 के फ्रंट में 140 मिमी और पीछे 130 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल है। स्पीड 400 पर 300 मिमी डिस्क की तुलना में स्क्रैम्बलर 400 ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स पर स्विचेबल एबीएस की पेशकश करेगा।

स्पीड 400 एक रोडस्टर है इसलिए इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। जबकि, स्क्रैम्बलर 400 एक्स फ्रंट में 19-इंच अलॉय व्हील और रियर में 17-इंच यूनिट के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रैम्बलर 400 एक्स में डुअल-पर्पस टायर भी मिलेंगे।