Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात

By
On:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम और मुख्यमंत्री श्री यादव के बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित केन्द्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। 

मंत्री श्री नेताम ने बताया कि राज्य सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए नीतिगत निर्णय लेकर उनके सतत विकास के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुश हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन श्रमिक कल्याण योजना, कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री श्री नेताम ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News