खबरवाणी
घोड़ाडोंगरी में रहस्यमय तरीके से गायब हो रहे पेड़!
ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर हरे पेड़ ‘अपने आप’ हो रहे हैं गायब, नगर परिषद ने नहीं दी किसी को अनुमति
घोड़ाडोंगरी — शहर में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर इन दिनों एक अजीब नजारा देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिन पहले तक सड़क किनारे हरे-भरे पेड़ झूमते नजर आते थे, वहीं अब कई पेड़ों का नामोनिशान तक मिट गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि नगर परिषद ने किसी को भी इन पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दी है, और न ही किसी ने इसके लिए अनुमति मांगी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिस जगह ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है, वहां करीब 20 पेड़ लगे हुए थे, लेकिन अब केवल 10 से 15 पेड़ ही बचे हैं। बाकी पेड़ रहस्यमय तरीके से ‘अपने आप गोल हो गए’ यानी कटे या गायब हो गए हैं।
नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस विषय पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि जब बिना अनुमति के एक भी पेड़ काटना अपराध है, तो ओवरब्रिज निर्माण के बीच ये आधा दर्जन पेड़ आखिर गए कहाँ?
शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि “हरे पेड़ शहर की सांस हैं, इन्हें इस तरह गायब करना विकास नहीं, विनाश की शुरुआत है।”
कुछ लोगों का कहना है कि रातों-रात पेड़ों को काटा गया ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए। वहीं कुछ स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जांच की मांग की है कि आखिर बिना अनुमति के यह सब कैसे हुआ।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर परिषद इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है — क्या दोषियों पर गाज गिरेगी या फिर पेड़ों की तरह यह मामला भी ‘अपने आप गोल’ हो जाएगा?





