बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – मप्र उच्च न्यायालय से जारी हुई तबादला सूची के अनुसार बैतूल के न्यायाधीशों के तबादले हुए है और उनके स्थान पर बाहर से न्यायाधीश आए है
जिनमें श्री पूरनचंद गुप्ता भोपाल से बैतूल प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश के पद पर, कुमारी साधना महेश्वरी मंडलेश्वर से बैतूल विशेष अनुसूचित जनजातीय न्यायाधीश के पद पर, सुश्री अन्ना ग्लोरी जतारा टीकमगढ़ से बैतूल न्यायिक दंडाधिकारी वर्ग-3 के पद पर, श्री अरूण सिंह अलावा बड़वानी से बैतूल न्यायिक वर्ग -4 के पद पर, श्री गिरीश दीक्षित रीवा से बैतूल अपर सत्र न्यायाधीश वर्ग-2 के पद पर, श्री आशीष टॉकले गरोच(मंदसौर) से बैतूल अति. अपर सत्र न्यायाधीश वर्ग-3 के पद पर, श्री राकेश बंसल इंदौर से बैतूल पॉक्सो कोर्ट, श्री हेमंत यादव भोपाल से बैतूल अपर सत्र न्यायाधीश वर्ग-1 के पद पर, श्री कलाम सिंह मेढा मनावर(धार) से बैतूल न्यायिक दंडाधिकारी वर्ग-2 के पद पर, श्री लक्ष्मण डोडवे भानपुरा(मंदसौर) से बैतूल न्यायिक दंडाधिकारी वर्ग-4 के पद पर, श्री कमलेश मीणा अंबेडकर नगर इंदौर से बैतूल अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी वर्ग- 3 के पद पर, श्री विजय चौहान रतलाम से बैतूल, श्री महेन्द्र सिंह रावत धरमपुरी(धार) से बैतूल शामिल है।
बैतूल से स्थानांतरित हुए न्यायाधीशों में श्री अजय उइके बैतूल से खेतिया(बखानी), सुश्री पूर्वी तिवारी बैतूल से सनावद (मण्डलेश्वर), श्री कौस्तूभ खेडा बैतूल से लहार(भिण्ड), श्री राजकुमार गुप्ता बैतूल से ग्वालियर, श्री अनुज त्यागी बैतूल से जौरा (मुरैना), श्रीमती रेखा चंद्रवंशी बैतूल से बदनावर (धार), श्री अनिल दंदेलिया बैतूल से खरगौन, श्रीमती अनिता खजूरिया बैतूल से सतना, श्री दीनानाथ वाड़ीवा बैतूल से मूंगावली(अशोक नगर), श्रीमती सुनीता तारम बैतूल से नागदा शामिल है।