Transfer : SDOP नितेश पटेल का बालाघाट,महेंद्र सिंह चौहान का हुआ इटारसी

By
Last updated:
Follow Us

बैतूल– पुलिस विभाग में अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिनमें डेढ़ साल पहले बैतूल आये एसडीओपी नितेश पटेल का तबादला हॉकफोर्स बालाघाट हुआ है वही उनकी जगह साइबर सेल इंदौर में पदस्थ सृष्टि भार्गव को बैतूल एसडीओपी बनाया गया है ।

इसके अलावा सारणी में पदस्थ एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान का तबादला इटारसी हो गया है उनकी जगह हॉकफोर्स बालाघाट से रोशन कुमार जैन का तबादला सारणी हुआ है ।

गौरतलब है कि पोस्टिंग के बाद पुलिस में एक बार हाकफोर्स में पोस्टिंग होती है । श्री पटेल की पोस्टिंग के बाद उनकी पोस्टिंग हाकफोर्स में की गई है ।

Leave a Comment