Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

NPCI ने तय की लिमिट! अब एक दिन में UPI से सिर्फ इतने रुपयों का कर सकेंगे लेन-देन

By
On:

NPCI ने तय की लिमिट! अब एक दिन में UPI से सिर्फ इतने रुपयों का कर सकेंगे लेन-देन, आजकल हर कोई यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट कर रहा है, फिर चाहे वह छोटी सी खरीदारी हो या कोई बड़ा बिल. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीआई से एक दिन में कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है? NACIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA (NPCI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है.

ये भी पढ़े- किसान ने निकाला मेड़ में एक जैसा पानी भरने का अनोखा तरीका! वीडियो देख लोग बोले “इसे कहते है असली जुगाड़!”

डिजिटल पेमेंट्स के इस दौर में UPI (Unified Payment Interface) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. UPI ऐप के जरिए फोन से पैसा ट्रांसफर करना मिनटों का ही काम है. आप UPI से छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी रकम तक का भुगतान कर सकते हैं, लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि एक दिन में आप UPI से कितना पैसा भेज सकते हैं?

यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट तय करती है NPCI

जी हां, UPI ट्रांजैक्शन के लिए NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लिमिट तय करती है. इसी लिमिट को ध्यान में रखते हुए UPI से पेमेंट करना होता है.

सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है. ये लिमिट एक बार ट्रांजैक्शन करने पर लागू होती है.

खास कैटेगरी के लिए लिमिट

अगर आप पूंजी बाजार (Capital Market), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या बीमा (Insurance) से जुड़े लेन-देन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाती है.

इसके अलावा, IPO (Initial Public Offering) और रिटेल डायरेक्ट स्कीम (Retail Direct Scheme) के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है.

ये भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के प्यार से कबूतर पकड़ने के लिए युवक ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, देखे वीडियो

अस्पताल और शिक्षण संस्थानों के लिए यूपीआई लिमिट

पेमेंट से जुड़ी वेबसाइटों के मुताबिक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर 2023 से कुछ खास क्षेत्रों के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी है.

रिजर्व बैंक ने शिक्षा संस्थानों और अस्पतालों में यूपीआई पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. बता दें, 2023 से पहले शिक्षा संस्थानों और अस्पतालों में यूपीआई पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये थी.

पर्सन टू पर्सन (P2P) UPI ट्रांजैक्शन

हर बैंक P2P UPI ट्रांजैक्शन के लिए अपनी शर्तें रख सकता है. उदाहरण के तौर पर, HDFC बैंक ने P2P (Person to Person) और P2M (Person to Merchant) UPI ट्रांजैक्शन के लिए 24 घंटे में 1 लाख रुपये या 20 ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की है.

नियमों के अनुसार, एक दिन में 20 यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. इसके बाद, ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए आपको 24 घंटे इंतजार करना होगा. थर्ड-पार्टी यूपीआई ऐप्स के लिए सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन की ही अनुमति है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News