Train Wheel Making – ऐसे बनते हैं भारी भरकम ट्रेनों के पहिए 

By
On:
Follow Us

पहिए बनाने की प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Train Wheel Makingरेलवे एक ऐसा ट्रांसपोर्ट है जिसका विस्तार काफी ज्यादा है ऐसे में इससे जुडी कई जानकारियों के बारे में जानने की सभी उत्सुकता होती है। इससे जुड़े तथ्य हैरान करने वाले हैं। लेकिन एक ट्रैन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उसके पहिए क्यूंकि इतनी भारी भरकम ट्रैन को चलने के लिए पूरा भार उन पहियों पर ही होता है।

क्या कभी आपने सोचा है कि हजारों टन वजनी ट्रेन (How train wheels are made) को चलाने वाले पहिए आखिर बनते कैसे होंगे? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दिखाएगा कि ट्रेन के पहिए कैसे बनाए जाते हैं.

ट्विटर पर आया वीडियो | Train Wheel Making 

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल (Train wheels making viral video) हो रहा है. इस वीडियो में ट्रेन के टायर बनने का प्रोसेस दिखाया गया है. ट्रेन के पहिए लोहे के होते हैं और आप तो जानते ही होंगे कि लोहे को आकार देने के लिए उसे आग में तपाना पड़ता है, तब उसका आकार बदलता है. इस वीडियो में भी जलते लोहे को आकार दिया जा रहा है.

इस तरह बनते हैं पहिए 

आकार देने के लिए भारी प्रेस करने वाली मशीन का प्रयोग हो रहा है. उससे लोहे को बार-बार दबाया जा रहा है जिससे वो चपटा और गोल हो जाता है. इसके बाद उसे पूरी तरह गोल किया जाता है और बीच में एक छोटा गोला बनाने के लिए उसमें लोहे का बड़ा छल्ला लगाया जाता है. बार-बार चोट पड़ने से, लोहा पूरी तरह से गोल हो जाता है.

वायरल हुआ वीडियो | Train Wheel Making

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये काफी हैरान करने वाला नजारा है क्योंकि उसे हमेशा लगता था कि धातु को पिघलाकर खांचे में डाला जाता होगा, जिससे पहिये को आकार दिया जाता होगा। 

Source – Internet 

Leave a Comment