यहाँ जाने किन लोगों को मिलेगा रिजर्वेशन
Train To Ayodhya – अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिलेगा। सिंगल और डबल यात्रीगण को फिलहाल टिकट उपलब्ध नहीं होगा। इन ट्रेनों को पहले चरण में राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के माध्यम से बुक किया जा रहा है, इसलिए केवल ग्रुप रिजर्वेशन होगा। इन ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से किया जाएगा।
किराए की राशि देगा एक दल | Train To Ayodhya
सुना जा रहा है कि किराए की पूरी राशि को एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से पूरी तरह से चुका दिया जाएगा। इसके बाद, ट्रेनों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित दल और संगठन यात्रीगण की सूची आईआरसीटी को प्रदान करेंगे। यात्रा की तिथि के अनुसार, ग्रुप के यात्री अपने यात्रा आईडी का उपयोग करके इसमें भाग ले सकेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Train Ka Video – ट्रेन में राम भजन पर झूमते दिखे यात्री, नज़र देख उठ जायगे रोंगटे,
अभी अयोध्या जाने वाली ट्रेनें
अयोध्या तक पहुंचने के लिए वर्तमान में 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर और 19321 इंदौर-पनवेल एक्सप्रेस दो साप्ताहिक ट्रेनें उपलब्ध हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से औसतन 12 से 13 घंटे में अयोध्या पहुंचा जा सकता है। रेलवे ने हॉल्ट देने के लिए प्रति मंगलवार और शनिवार को चलने वाली 22191 तुलसी एक्सप्रेस को भी एलटीटी से अयोध्या के लिए हॉल्ट दे दिया है। इस ट्रेन का संचालन भोपाल से शाम 7:50 बजे होकर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे अयोध्या पहुंचेगा।
मध्य प्रदेश सरकार भी करवाएगी दर्शन | Train To Ayodhya
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, एमपी सरकार अब हर संसदीय क्षेत्र से 10 हजार बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन और प्लेन के माध्यम से अयोध्या भेजकर दर्शन कराने की तैयारी में है। बीजेपी संगठन के फैसले के बाद प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। सीएम डॉ. मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही, अगले माह इस पर अमल की तैयारी है। प्रदेश सरकार साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का दर्शन कराएगी। इन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या भेजा जाएगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने इसके लिए भारत सरकार से ट्रेनें भी मांगी हैं। कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी अयोध्या भेजा जाएगा।




