Train Stoppage : तेलंगाना एक्सप्रेस को लेकर नागरिकों ने भी स्टापेज की मांग की

By
On:
Follow Us

दिल्ली से हैदराबाद के बीच चलती है यह ट्रेन

Train Stoppageबैतूल – रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार गणमान्य नागरिक, समाजसेवी मांग कर रहे हैं। इसी में हैदराबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस क्रं. 12723/12724 के बैतूल स्टेशन पर स्टापेज की मांग जोर से उठ रही है। जिले के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके से मांग की है कि इस ट्रेन के स्टापेज के लिए रेल मंत्री से चर्चा करें और जल्द ही इसका स्टापेज बैतूल में करवाएं। नागरिकों का कहना है कि इस ट्रेन के स्टापेज से हैदराबाद और नागपुर जाने में जहां सुविधा होगी और भोपाल और नई दिल्ली जाने के लिए भी अच्छा साधन होगा। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने नागरिकों से चर्चा की तो उन्होंने स्टापेज को लेकर कहा कि इस ट्रेन का जल्द ही स्टापेज होना चाहिए क्योंकि नागपुर से भोपाल की 390 किमी. दूरी तय करती है और बीच में इसका स्टापेज नहीं है।

होना चाहिए स्टापेज: सलूजा | Train Stoppage

बीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य दीपक सलूजा का कहना है कि बैतूल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तेलंगाना एक्सप्रेस नई दिल्ली से हैदराबाद के बीच चलती है। इसके स्टापेज के लिए भी कई बार मांग की गई है और रेल मंत्री को भी पत्र लिखा है। इस ट्रेन के स्टापेज से बैतूल जिले के रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।

समय की होगी बचत: तिवारी

बीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य एवं उद्योगपति पीयूष तिवारी का कहना है कि नागपुर रेलवे मंडल की बैठक में ट्रेनों के स्टापेज की चर्चा हमेशा ही की गई और कई ट्रेनों के स्टापेज की मांग की गई। मंडल को पत्र भी लिखा गया और उसमें ट्रेनों के स्टापेज का उल्लेख किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि तेलंगाना एक्सप्रेस का नागपुर और भोपाल के बीच में स्टापेज नहीं है। अगर इसका बैतूल में स्टापेज होता है तो रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी इसके साथ ही हैदराबाद और नई दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों का समय भी बचेगा।

छात्रों के लिए होगी सुविधा: दीक्षित | Train Stoppage

समाजसेवी मनीष दीक्षित का कहना है कि हैदराबाद आईटी और मेडिकल हब है। जिसके कारण बैतूल से कई बच्चे आईटी सेक्टर में नौकरी करते हैं और उनका बैतूल आना-जाना होता है। इसके अलावा इलाज के लिए भी हैदराबाद में बेहतर सुविधाएं होने के कारण बैतूल से कई गंभीर मरीज वहां जाते हैं। इनको देखते हुए तेलंगाना एक्सप्रेस का बैतूल रेलवे स्टेशन पर स्टापेज होना चाहिए जिससे बैतूल वासियों को रेलवे की एक अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

कई दिनों से हो रही मांग: पगारिया

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया का कहना है कि बैतूल रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाएं कम होती जा रही हैं। सरकार को रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई ट्रेनों के स्टापेज करना चाहिए जिसमें महत्वपूर्ण ट्रेन तेलंगाना एक्सप्रेस है। इस ट्रेन का बैतूल स्टेशन पर स्टापेज होता है तो रेल यात्रियों को हैदराबाद और नागपुर के अलावा भोपाल और नई दिल्ली जाने के लिए बेहतर सुविधा होगी। इस दिशा में जनप्रतिनिधियों को भी प्रयास करना चाहिए।

घटती जा रही रेलवे सुविधा:मंसूरे | Train Stoppage

युवा पत्रकार रूपेश पिंटू मंसूरे का कहना है कि कोरोना काल से रेलवे की सुविधाएं घटती जा रही हैं। जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बैतूल रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टापेज की जरूरत है। अगर इनके स्टापेज होते हैं तो रेलवे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। लंबे समय से हैदराबाद जाने के लिए एक अच्छी ट्रेन के स्टापेज की मांग की जा रही है जिसके लिए तेलंगाना एक्सप्रेस का स्टापेज होना बहुत जरूरी है।

1 thought on “Train Stoppage : तेलंगाना एक्सप्रेस को लेकर नागरिकों ने भी स्टापेज की मांग की”

Comments are closed.