Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Train me Jugaad: ट्रैन में जमकर थी भीड़ तो शख्स ने लगाया खतरनाक जुगाड़, देखे Video…

By
On:

Train me Jugaad: ट्रैन में जमकर थी भीड़ तो शख्स ने लगाया खतरनाक जुगाड़, देखे Video…

Train me Jugaad: ट्रैन में जमकर थी भीड़ तो शख्स ने लगाया खतरनाक जुगाड़, देखे Video…अगर अपने जनरल बोली और स्लीपर क्लास में ट्रेन सफर किया है, तो तुम्हें पता होगा कि वहां बहुत भीड़ होती है। लोग बोगी में ज्यादा घुस जाते हैं, अक्सर तीन-चार गुना। कभी-कभी लोगों को अपनी जगह से हटने का मौका नहीं मिलता। ट्रेन से बाहर जाकर कुछ सामान खरीदना या वॉशरूम जाना सम्भव नहीं होता। अधिकांश लोगों को सीट मिलना मुश्किल होता है, और वे बैठने के लिए बहुत कुछ करते हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल होता है। एक वीडियो इसी बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – Bander ka Video: GYM में बॉडी बनाने पंहुचा काले मुँह का बंदर, देख लड़को का ऐसा रहा रिएक्शन,

ट्रैन में जमकर भीड़ तो शख्स ने लगाया खतरनाक जुगाड़, देखे Video…

ये भी पढ़े – Desi Jugaad Video: झट से लहसुन छिलने की निंजा टेक्निक, देखे Video…

इसे videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में जिसमें एक ट्रेन की जनरल बोगी में बहुत सारे लोग हैं, वह दिखाया गया है। सभी लोग बहुत अधिक भीड़ है और उन्हें बोगी में हिलने का भी मौका नहीं मिल रहा है। एक व्यक्ति को दिखाया जाता है जो बोगी के बीच में कुछ कर रहा है, पर बोगी के बारे में और जानकारी के बाद पता चलता है कि वह वॉशरूम की तरफ जा रहा है। लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा है कि उसे कैसे आगे बढ़ना है, यह पता नहीं चल रहा है। उसने बोगी के ऊपरी सीट से शुरू करके दूसरी सीट और फिर तीसरी सीट को पकड़कर वॉशरूम की ओर बढ़ने की कोशिश की है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News