Train divert: डायवर्ट होकर आमला से चल रही नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 

By
On:
Follow Us

Train divert: आमला। नागपुर से शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से सुबह 8:00 बजे चलकर सौसर होकर छिंदवाड़ा व्हाया सिवनी शहडोल तक चलती है। सौसर के बाद एक बहुत बड़ा पुल धसक  कर टूट गया है। जिसके चलते यह ट्रेन नागपुर से आमला डायवर्ट होकर छिंदवाड़ा चलाई जा रही है। स्टेशन प्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया यह ट्रेन नागपुर से सीधा आमला आती है ट्रेन 11:00 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी तरह शहडोल से  ट्रेन छिंदवाड़ा होकर आमला शाम 5.15 बजे  बजे नागपुर रवाना होती है।इसमें आमला से छिंदवाड़ा और नागपुर के लिए जनरल टिकट मिलता है यदि सूत्रों की माने तो पुल वापस बनकर चलने में लगभग दो माह से ऊपर यानी दिसंबर माह तक बन पाएगा जिसके चलते यह दिसंबर तक डायवर्ट होकर चलती रहेगी। गौरतलब है कि ट्रेन का स्टॉपेज नागपुर के बाद छिंदवाड़ा, सिवनी ,कोयलारी ,नैनपुर, जबलपुर ,कटनी ,उमरिया, बिरसिंहपुर होकर शहडोल तक जाती है। नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली मेमू ट्रेन वर्तमान में सौसर तक चलाई जा रही है।