परिवर्तित किए गए कुछ यात्री गाड़ियों के रूट, देखें शेड्यूल
Train Cancelled – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रिथला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण रेल प्रशासन ने बैतूल होते हुए जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को 13 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को नए समय पर चलाया गया है।
पातालकोट एक्सप्रेस रहेगी रद्द | Train Cancelled
मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के अनुसार, ट्रेन (14624) फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 04 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन (14623) सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 5 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Train Cancelled : तीसरी लाइन कनेक्शन के काम के कारण रेल यातायात प्रभावित, 22 ट्रेनें हुई रद्द
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव | Train Cancelled
ट्रेन (18237) बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच अपने निर्धारित मार्ग आगरा, मथुरा की बजाय आगरा, खुजरा, मेरठ सिटी, मिथौली होकर चलेगी।
ट्रेन (18238) अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच अपने नियमित मार्ग मथुरा, आगरा की बजाय मिठावली, मेरठ सिटी, खुजरा, आगरा कैंट होकर चलेगी।
ट्रेन (12647) कांगो एक्सप्रेस, जो कोयंबटूर से निजामुद्दीन की ओर जाती है, 8 और 15 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग आगरा, मथुरा की बजाय आगरा, खुजरा, मेरठ सिटी, मिठावली होकर चलेगी।
ट्रेन (16031) चेन्नई-जयपुर जयंती एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12, और 15 सितंबर 2024 को अपने नियमित मार्ग आगरा, मथुरा की बजाय मथुरा, अलवर होकर अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचेगी।
ट्रेन (16032) जम्मू तवी-चेन्नई एक्सप्रेस 30 और 31 अगस्त तथा 3, 6, 7, 10, 13, और 14 सितंबर को अपने प्रॉपर मार्ग मथुरा, आगरा की बजाय मथुरा, अलवर होकर जाएगी।