Train Cancelled : तीसरी लाइन कनेक्शन के काम के कारण रेल यातायात प्रभावित, 22 ट्रेनें हुई रद्द  

By
On:
Follow Us

चार ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट, अन्य 22 के रूट में बदलाव 

Train Cancelled – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के कलमना स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन के काम के चलते 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस परिवर्तन का असर बैतूल से गुजरने वाली गाड़ियों पर भी पड़ेगा। मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के अनुसार, इस बदलाव के कारण बैतूल स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ट्रेन संख्या 12807, विशाखापटनाम-निजामुद्दीन, जो सामान्यतः रायपुर और नागपुर होकर चलती है, के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 6, 10, 11, 13, 14, 15 और 18 अगस्त को बल्लारशाह और नागपुर होकर चलेगी (कुल 7 यात्राएं)।

ट्रेन संख्या 12808, निजामुद्दीन-विशाखापटनम, जो सामान्यतः नागपुर और रायपुर होकर चलती है, के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 8, 12, 13, 15, 16, 17 और 20 अगस्त को नागपुर और बल्लारशाह होकर चलेगी (कुल 7 यात्राएं)।

ट्रेन संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 अगस्त से 9 अगस्त तक और 15 अगस्त को रद्द रहेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6 अगस्त से 11 अगस्त तक और 17 अगस्त को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस (निजामुद्दीन-रायगढ़) 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को (कुल 5 यात्राएं) रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस (रायगढ़-निजामुद्दीन) 14, 15, 16, 17 और 19 अगस्त को (कुल 5 यात्राएं) रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी | Train Cancelled

ट्रेन संख्या 12295 बैंगलोर-पटना 4 अगस्त को 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 5 अगस्त को 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12642 त्रिकुल एक्सप्रेस 5 अगस्त को 45 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 16093 चेन्नई-लखनऊ जयंती एक्सप्रेस 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें भी प्रभावित होंगी:

मध्य रेलवे के नागपुर-वर्धा सेक्शन में थर्ड और फोर्थ लाइन के कनेक्शन के कारण बैतूल से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित होंगी:

ट्रेन संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती 4 अगस्त से 10 अगस्त तक (कुल 7 यात्राएं) रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर 5 अगस्त से 11 अगस्त तक (कुल 7 यात्राएं) रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी | Train Cancelled

ट्रेन संख्या 12295 बैंगलोर-पटना 4 अगस्त को 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 5 अगस्त को 1 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12642 त्रिकुल एक्सप्रेस 5 अगस्त को 45 मिनट की देरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 16093 चेन्नई-लखनऊ जयंती एक्सप्रेस 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें भी प्रभावित होंगी:

मध्य रेलवे के नागपुर-वर्धा सेक्शन में थर्ड और फोर्थ लाइन के कनेक्शन के कारण बैतूल से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित होंगी:

ट्रेन संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती 4 अगस्त से 10 अगस्त तक (कुल 7 यात्राएं) रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर 5 अगस्त से 11 अगस्त तक (कुल 7 यात्राएं) रद्द रहेगी।

Source Internet 

1 thought on “Train Cancelled : तीसरी लाइन कनेक्शन के काम के कारण रेल यातायात प्रभावित, 22 ट्रेनें हुई रद्द  ”

Comments are closed.