Train Accident Video – ट्रेन के नीचे आते-आते बचा शख्स, चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी,
Train Accident Video – ट्रेन के नीचे आते-आते बचा शख्स, चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी घटनाएं वायरल होती हैं जो हमें चौंका देती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ट्रेन के नीचे आते-आते बचा । स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसकी मदद की और उसकी जान बचाई। यह घटना पुणे रेलवे स्टेशन पर हुई थी निचे दिए गए CCTV का वीडियो हो रहा वायरल।
Amidst the hustle at Pune station, MSF staff Mr. Digambar Desai's quick action and bravery saved a passenger from a near-fatal accident on board train no. 11301 Udyan Express. A true testament to dedication to passenger service.🙌 pic.twitter.com/hcGncUV94x
— DRM Pune (@drmpune) March 28, 2024
ये भी पढ़े – Upcoming SUVs – जल्द धूम मचाने आ रही टोयोटा, महिंद्रा और टाटा की ये धसू SUVs, 8 लाख से शुरू होगी कीमत,
चलती ट्रेन में चढ़ना शख्स पड़ा भारी,
इस वीडियो में देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन तेज रफ्तार से फर्राटे भरनी शुरू हो गई. तभी एक शख्स पर नजर पड़ी जो चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. उसने जैसे ही ट्रेन पर सवार होने की कोशिश की उसका बैलेंस बिगड़ गया. अब वो पटरियों के नीचे आने ही वाला था कि एक सुरक्षाकर्मी और एमएसएस स्टाफ के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने तेजी से जाकर यात्री को बाहर खींच लिया. इस तरह जान पर खेलकर दोनों ने यात्री की जान बचाई इस वीडियो को रेलवे ने एक्स पर पोस्ट किया है.
1 thought on “Train Accident Video – ट्रेन के नीचे आते-आते बचा शख्स, चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी,”
Comments are closed.