Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिरई’ का ट्रेलर जारी

By
On:

मुंबई । साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिरई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन और टीजी विश्व प्रसाद व कृति प्रसाद के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म पहले से ही चर्चा में थी। अब इसमें नॉर्थ मार्केट के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के जुड़ने से इसका स्केल और भी बड़ा हो गया है। फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में दिखाए गए शानदार विजुअल्स दर्शकों को एक अलग ही ब्रह्मांड में ले जाते हैं, जहां अच्छाई और बुराई का महासंग्राम देखने को मिलेगा। मंचु मनोज़ का डार्क और डरावना खलनायक अवतार रोमांचक है, वहीं ‘हनुमान’ जैसी सुपरहिट फिल्म से दर्शकों का दिल जीत चुके तेजा सज्जा एक निडर सुपर योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उनका करिश्माई लुक और स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। फिल्म में जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और रितिका नायक जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
 यह स्टारकास्ट ‘मिरई’ को और भी मजबूत बनाती है। ट्रेलर से साफ है कि हर फ्रेम में उच्चस्तरीय वीएफएक्स और भव्यता देखने को मिलेगी। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए तकनीकी और विजुअल दोनों स्तरों पर एक नया अध्याय साबित हो सकती है। ‘मिरई’ का बैकग्राउंड स्कोर भी खास आकर्षण है। संगीतकार गौरा हरी ने ट्रेलर में अपने जोशीले संगीत से ऐसे पल बनाए हैं, जो दर्शकों की धड़कनें तेज कर देते हैं। युद्ध के दृश्य, ग्राफिक्स और संवाद, सब मिलकर फिल्म को पैन-इंडिया स्तर पर एक बड़ा अनुभव देने का वादा करते हैं।
 ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ‘मिरई’ ट्रेंड करने लगी है। प्रशंसकों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक और एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमैटिक अनुभव है जो हॉलीवुड की फैंटेसी फिल्मों की टक्कर का होगा। फिल्म के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी का कहना है कि “मिरई केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी यात्रा है जो दर्शकों को अच्छाई और बुराई के शाश्वत संघर्ष से जोड़ती है।” वहीं निर्माता टीजी विश्व प्रसाद का मानना है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की तकनीकी सीमाओं को आगे बढ़ाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News