Search E-Paper WhatsApp

इमरान हाशमी की फिल्म ‘Ground Zero’ का ट्रेलर रिलीज, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

By
On:

Ground Zero: ये साल कई धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में है, इन्हीं में से एक फिल्म 'Ground Zero' भी है. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. आज यानी 7 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जसि लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ जवान के तौर पर दिखेंगे. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है, जिसमें एक्टर डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं.

कमान तेजस देओस्कर की डायरेक्शन में बनी 'Ground Zero' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से मरान के फैंस उन्हें इस रोल में देख कर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि, इमरान पिछली बार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में विलेन के तौर पर दिखे थे. 'Ground Zero' की बात करें, तो एक्शन के साथ साथ फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है.

कब रिलीज होगी फिल्म?
'Ground Zero' में दिखाई जाने वाली कहानी को बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है. मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना , साई ताम्हणकर, जोया हुसैन जैसे और भी कमाल के एक्टर्स इस फिल्म में शामिल है. फिल्म का टीजर मार्च के आखिर में रिलीज हुआ था. 'Ground Zero' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज की बात करें, तो ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सच्ची घटना पर है बेस्ड
इस फिल्म की कहानी साल 2001 की है, जिसमें कश्मीर में 70 फौजियों को मार दिया गया था. एक्सेल मूवीज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का डायलॉग लिखते हुए इसके ट्रेलर को शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि पहरेदारी बहुत हो गई, अब प्रहार होगा. ये डायलॉग इमरान हाशमी के किरदार का है. 'Ground Zero' में ऐसे कई सारे धांसू डायलॉग शामिल हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. कई लोगों ने ट्रेलर को अभी से ही ब्लॉकबस्टर कह दिया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News