Traffic Jam Me Train – इंडिया का ऐसा ट्रैफिक जाम जिसमे फंस गई ट्रैन 

By
On:
Follow Us

सड़क से गाड़ियां हटाने ट्रैन का लोको पायलट बजाते रहा हॉर्न 

Traffic Jam Me Trainअगर आप एक भारतीय हैं तो आपके लिए ट्रैफिक जैसी समस्या काफी आम है रोजमर्रा के जीवन में अक्सर मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। फिर इसी समस्या का हल निकालने के लिए लोग मेट्रो से या फिर लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं जिससे की उनका समय भी बच जाता है।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की यही ट्रैन की ट्रैफिक जाम में फंस गई। और ट्रैन के इंजन में मौजूद लोको पायलट ट्रेन का हॉर्न बजाता रहा। 

ट्रैफिक जाम में फंस गई ट्रेन | Traffic Jam Me Train 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को बनारस का बताया जा रहा है, जहां एक रेलवे क्रासिंग पर देखते ही देखते इतना जाम लग गया कि, खुद ट्रेन भी इस जाम में फंसती नजर आई. इस दौरान लोको पायलट वाहन चालकों को सतर्क करने और उन्हें हटाने के लिए एक के बाद एक कई होर्न बजाता रह गया, लेकिन पब्लिक है कि अपनी मनमानी करती चली गई |

वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, जो पब्लिक को ट्रैक पर से हटाने की हर संभव कोशिश करता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। 

वायरल हुआ वीडियो | Traffic Jam Me Train 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ajeetweets नाम के अकाउंट से 13 अगस्त को शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बनारस का है, जहां एक ट्रेन ट्रैफिक जाम में फंस गई थी। 

Source – Internet 

Leave a Comment