Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देशभर में पारंपरिक त्योहारों की धूम, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

By
On:

नई दिल्ली, 14 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जा रहे पारंपरिक त्योहारों की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से उड़िया नववर्ष, केरल और दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले विशु, तमिल नववर्ष पुथांडु और असम के बोहाग बिहू (रोंगाली बिहू) के अवसर पर लोगों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले ओडिशा वासियों को उड़िया नववर्ष की बधाई देते हुए लिखा, “महा बिसुबा पना संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष आपके सभी सपनों की पूर्ति का प्रतीक हो। हर जगह खुशियां, सद्भाव और समृद्धि हो।” इस मौके पर उन्होंने ओडिया संस्कृति और उसकी समृद्ध परंपराओं की भी सराहना की।

इसके बाद, केरल और दक्षिण भारत में मनाए जाने वाले त्योहार विशु की बधाई देते हुए लिखा, “आप सभी को विशु की हार्दिक शुभकामनाएं! नए साल की शुरुआत के साथ, यह सभी के जीवन को नई आशा, शांति और भरपूर खुशी से भर दे। यह नई शुरुआत और ढेर सारी सफलता लेकर आए।”

फिर तमिल भाषियों को पीएम मोदी ने कहा, “पुथांडु के हर्षोल्लासपूर्ण अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! यह नव वर्ष समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आगमन करे। सभी को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।”

अंत में उन्होंने असम के प्रमुख त्योहार बोहाग बिहू के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “आपको एक खुशहाल और जीवंत बोहाग बिहू की शुभकामनाएं! नया साल आपके लिए नई शुरुआत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सभी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

बता दें कि उड़िया नववर्ष, केरल और दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला विशु, तमिल नववर्ष पुथांडु और असम का बोहाग बिहू (रोंगाली बिहू) इस वर्ष 14 अप्रैल को देशभर में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इन्हें अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। इन अवसरों पर लोग पारंपरिक पोशाक पहनते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं, और अपने घरों को सजाकर नए साल का स्वागत करते हैं। ये पर्व न केवल कृषि और मौसम से जुड़ी सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और समृद्धि की कामना के प्रतीक भी होते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News