खबरवाणी
ताप्ती मेले में दुकान लगाने को लेकर व्यापारियों में गुस्सा व्यापारियों की मांग यथावत स्थिति में लगे मेला 
व्यापारियों के समर्थन में आई कांग्रेस पार्षद निर्मला उभनारे
मुलताई। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई नगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर में भव्य मेला का आयोजन नगर पालिका द्वारा कराया जाता है। लेकिन इस वर्ष स्थान चयन की अनियमिताओं के चलते व्यापारियों में दुकान लगाने को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मेले को यथावत स्थिति में नगर पालिका द्वारा लगाना चाहिए जिससे व्यापारी अपनी यथावत भूखंड पर दुकान लगा सके लेकिन देखने में यहां आ रहा है कि झूले जिस स्थान पर लगते थे उस स्थान पर ना लगते हुए झूले के स्थान को परिवर्तित कर गया है ।जिससे व्यापारियों को दुकान लगाने को लेकर असमंजस का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है मेला जैसे पहले लगता था वैसा ही लगना चाहिए, अगर मेला यथावत स्थिति पर नहीं लगता है, तो हम सब व्यापारी मेले का बहिष्कार करेंगे। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस की ताप्ती वार्ड पार्षद श्रीमती निर्मला उभनारे ने मेले ग्राउंड में पहुंचकर व्यापारियों के समर्थन में अपनी बात रखी ।उन्होंने कहा कि बिना आवंटन ओके दुकान लगाना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं हो पाया है कि कौन किस स्थान पर बैठेगा वार्ड पार्षद ने बताया कि लॉटरी सिस्टम से झूले और दुकानें लगती है। लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा मेरा समर्थन व्यापारियों के साथ था ,है और रहेगा।
 
  
  
  
  
		 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




